MP INDORE NEWS:पुलिस ने दिव्यांग को थाने से भगाया कर ली खुदख़ुशी ! जानिए क्या है मामला

photo1691037099
photo1691037099

 

मध्यप्रदेश के इंदौर से पुलिस की लापरवाही के चलते एक दिव्यांग ने खुदखुशी कर ली है।

MP INDORE BREAKING NEWS:क्या है पूरा मामला

MP INDORE BREAKING NEWS : मध्यप्रदेश के इंदौर में आकाश नगर निवासी मोहन पाल बीती रात कको FIR दर्ज करवाने द्वारिकानगर थाने पंहुचा था। लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की। ब्लकि उसे जलील करके थाने से भगा दिया। जिसके बाद वह काफी निराश था। थाने से जाने के बाद वह घर पंहुचा। जिसके बाद मोहन ने व्हाट्सप्प पर उसने कुछ मैसेज लिखा। फिर उसने आत्महत्या कर लिया।

MP INDORE NEWS: The police committed suicide by driving away the Divyang from the police station! Know what is the matter
MP INDORE NEWS: The police committed suicide by driving away the Divyang from the police station! Know what is the matter

(MP INDORE NEWS)सब इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड

मोहन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए जाता है। लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है। बल्कि पुलिस जलील करके भगा देती
है। परेशान युवक आत्महत्या कर बैठता है। वही इस पूरे मामले में इंदौर कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।

क्यों परेशान था मोहन

मोहन की उम्र 25 वर्ष की थी और वह चाय की दुकान चलाता है। बिहार के गैंग ने मोहन की शादी करवाने के नाम पर 95000 रूपये तीन किस्तों में लिए थे। जिसमे उन्होंने कई लड़कियों की फोटो भी दिखाई थी।। पैसे लेने के बाद प्रवेश ने अपना फ़ोन बंद कर लिया। जिसके बाद
मोहन परेशान होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आया था। इस पूरे मामले में पुलिस जाँच की बात कही है।

Seema haider news : सीमा हैदर  को मिला फिल्म में काम, करेंगी हीरोइन का रोल!

MP 2023 ROJGAR BHATTA : हर महीने बेरोजगारों के खाते में आएंगे ₹10000 रूपये

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*