Mp election 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीने ही बाकी हैं जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है| वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है |विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है |बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 39 हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है |वहीं दूसरी लिस्ट जारी करने के लिए भाजपा 15 सितंबर तक जारी करने की तैयारी में है| वहीं कांग्रेस ने पहली लिस्ट के लिए तकरीबन 50 से ज्यादा उम्मीदवारों का नाम पर सहमत बन गई है जिसे सितंबर महीने में ही जारी किया जा सकता है|
दिल्ली में हुई भाजपा की बैठक शिवराज सिंह रहे मौजूद
मध्य प्रदेश चुनाव बीजेपी के लिए बहुत अहम है अगले वर्ष लोकसभा का चुनाव होना है| ऐसे में बीजेपी मध्य प्रदेश के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. सोमवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक बड़ी बैठक हुई शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और मध्य प्रदेश संगठन महामंत्री शर्मा भी पहुंचे थे |इस बैठक के दौरान मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी के रणनीति टिकटों पर मंथन किया गया| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर विचार मंथन भी हुआ| पहले लिस्ट में घोषित किए गए नाम पर विरोध पर भी चर्चा हुई|
2018 में बीजेपी को कई सीटों में हार का सामना करना पड़ा था| अब बीजेपी का पूरा फोकस सबसे ज्यादा कमजोर और ज्यादा अंतर वाली हारी सीटों पर बना हुआ है |संभावना है कि 1 से 2 दिन में 60 से ज्यादा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा बीजेपी कर सकती है.इस बार बीजेपी कई प्रत्याशियों के टिकट भी काट सकती है |इस बैठक प्रत्याशियों की नाम की सूची तैयार करने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम चर्चा होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे|
कांग्रेस का नहीं जारी हुआ है पहली लिस्ट
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए साख का चुनाव है ऐसे में कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों के नाम पर मंथन और बैठकों का दौर शुरू कर दिया है |खबर यह है कि 17 सितंबर से पहले कांग्रेस अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है |कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों पर सर्वे कर रही है जिसके तहत उम्मीदवारों को टिकट दिया जा सकता है |इस बार के चुनाव में कांग्रेस युवा चेहरों पर भी दम लगा सकती है|
बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा चुनाव में घमासान
हम आपको बता दें कि साल के अंत में मध्य प्रदेश के चुनाव होने वाले हैं अक्टूबर महीने में चुनाव आयोग मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू कर सकते है| मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की साख दांव पर लगी है.बीजेपी के लिए 2018 में मिली हार के बाद जनता को साथ कर कुर्सी बचाना बड़ी चुनौती होगी| वहीं कांग्रेस के लिए ज्योतिराज सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद 2023 में फिर सत्ता में वापसी करना कांग्रेस और कमलनाथ के लिए बड़ी चुनौती है| वहीं बसपा समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में उतरने से कांग्रेस को कई सीटों पर प्रभाव पड़ेगा |वोटो का ध्रुवीकरण हो सकता है |ऐसे में कांटेदार टक्कर होने पर भी कांग्रेस और बीजेपी को प्लान बी के तहत रणनीत बनाने पर विचार हो सकता है|
Rewa accident news:रीवा के दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
Leave a Reply