Mauganj news झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के वजह से एक महिला की आंत बाहर आने से गई जान

photo1692360054
photo1692360054

 

 Mp mauganj news:मध्य प्रदेश के नवागत जिला मऊगंज में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही इस कदर भारी पड़ी की एक महिला की आंत बाहर आने से जान चली गई | झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही करते हुए महिला के घर पर ही पेट का ऑपरेशन कर दिया |इसके बाद महिला के गर्भाशय से आंत बाहर आ गई जिससे महिला की मौत हो जाती है|

 झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वजह से गई जान

 यह पूरा मामला हनुमाना थाना के उकसा कोठार गांव का है मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पेट में 3 दिन से दर्द था |जिसका उपचार झोलाछाप डॉक्टर 3 दिनों से कर रहा था |16 अगस्त के दिन शाम के तकरीबन झोलाछाप डॉक्टर महिला के घर पहुंचता है डॉक्टर ने बहू को घर से बाहर कर देता है |और ऑपरेशन चालू कर देता है इस दौरान महिला की मौत हो जाती है उसी हालत में उसको छोड़ कर भाग जाता है|

 आरोपी झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार

 झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किए गए लापरवाही की वजह से एक महिला की आंत  बाहर आने से उसकी मौत हो जाती है| जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर महिला को उसी  हालत में छोड़कर मौके से फरार हो जाता है |आरोपी डॉक्टर का नाम रामकरण मिश्रा है जो कि गांव भर में घूम कर इलाज करता है|

 मौके पर पहुंची पुलिस

 इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई हनुमाना के थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले ने बताया कि मृतक दुवरिया साकेत उम्र 65 वर्ष को पेट संबंधित तकलीफ थी| जिस समय आरोपी ने ऑपरेशन किया उसकी बहू घर पर मौजूद थी ऑपरेशन से महिला के मृत होने के बाद महिला की बहू ने पुलिस को सूचना दिए |मामले को संदिग्ध मानते हुए डॉक्टर आरपी शुक्ला क्राइम यूनिट मोबाइल के प्रभारी मौके स्थल पर पहुंचे|

 पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई

 हनुमाना थाना प्रभारी के मुताबिक है पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है |रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी|

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*