Mauganj news:मऊगंज जिले में 4 लाख की 2390 शीशी कफ सिरप जप्त दो तस्कर गिरफ्तार

photo1694504888
photo1694504888

 

Mp mauganj news:नया जिला बनकर तैयार हुआ मऊगंज मे पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है |यहां से पुलिस ने चार लाख रुपए की 2390 शीशी नशीली सिरप जप्त की है |पुलिस के मुताबिक शातिर तस्कर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बोलेरो वाहन में 20 पेटी लोड कर मध्य प्रदेश के सीधी जा रहे थे |मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया है|

सुबह मिली थी सूचना

हनुमना थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि 11 सितंबर की सुबह एक मुखबिर से गुप्त सूचना आई थी |सूचना के इनपुट चैक कराया तो सही पता चला की सफेद रंग की बोलेरो कर क्रमांक एमपी 53 ca 6871 से नशीली कफ सिरप की अवैध खेप यूपी बॉर्डर क्रॉस कर हनुमान की तरफ बढ़ रही है |तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया |जिससे घेराबंदी कर टीम तैयार किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया|

 

हनुमना पुलिस के कई जवान आरटीओ बैरियर के बड़कुड़ा बॉर्डर में छुप गए| इस बीच संदिग्ध बोलेरो आती दिखाई दी पुलिस की गहरी बंदी देखकर तस्कर चार पहिया वाहन सहित भागने की कोशिश की | तब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तस्करों को पकड़ लिया| बोलोरो के अंदर दो तस्कर सवार थे एक का नाम सुदीप कुमार सिंह है तो दूसरे का नाम रवि सिंह परिहार है जानकारी के मुताबिक सीधी का है तो दूसरा रीवा का रहने वाला है|

यह आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तस्कर सुदीप सिंह उर्फ सोनू गहरवार पुत्र योगेंद्र बहादुर उम्र 28 वर्ष निवासी रामडीह थाना बहरी जिला सीधी का रहने वाला है वह अपने साथी रवि सिंह उर्फ अभिषेक परिहार पुत्र स्वर्गीय केशव उम्र 25 वर्ष निवासी बुढ़िया थाना रायपुर कुर्चलियान रीवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है |हनुमान पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है|

पूछताछ के बाद पुलिस ने वहां की तलाशी भी ली है तब बोलेरो के अंदर 20 कार्टून रखे मिले थे गिनती करने पर 2390 सीसी नशीली कब बरामद हुई है जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 4 लाख 6300 बताई जा रही है पुलिस ने बोलेरो वाहन को जप्त कर लिया है

 

Mauganj news:मऊगंज में चोरों ने कई घरो से लाखो का माल किया चोरी ग्रामीण जनों में दहशत का माहौल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*