Satna news:तालाब के किनारे मिला अधेड का शव मचा हड़कंप

mp satna news
mp satna news

 

Mp satna news:सतना जिले के समीप गिरजापुर गांव में तालाब के किनारे एक अधेड का शव मिला. जिससे हड़कंप मच गया.मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे.जिसके आधार पर परिजनों ने हत्या की अाशंका जताई है. पुलिस ने इस पूरे मामले को दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

 

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली अंतर्गत शहर के ग्राम गिरजापुर में मंगलवार को तलाब के किनारे एक शव पड़ा मिला इसके बाद हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान छेदीलाल कोल पिता सामना कोल उम्र 54 वर्ष निवासी गिरजापुर के रूप में हुई है. मृतक के शरीर चेहरे पर चोट के निशान थे.ग्रामीण जनों ने सिटी कोतवाली थाने को सूचित किया.इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

satna news 2
photo create mp police

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक छेदीलाल की हत्या की गई है. मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता सोमवार की रात 12:00 बजे घर आए और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे.इसके बाद अगले दिन उसका शव तालाब के किनारे पड़ा मिला. इसके बाद जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए.

यह आशंका जताई जा रही है कि घर के लोगों के सो जाने के बाद किसी के बुलाने पर छेदीलाल घर से बाहर गया. सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. कि आखिर अपने घर से रात में निकलकर तालाब के किनारे कैसे पहुंचा.

Satna news:इंडियन बैंक की शाखा में चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

Satna news:मूर्ति फेंकने पर मचा बवाल तीन थानों की फोर्स एसडीएम मौके पर पहुंचे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*