Mp satna news:उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्र में चित्रकूट थाना आरक्षक द्वारा ट्रक चालकों से एंट्री वसूलने के मामले में सतना एसपी ने आक एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है|
मिली जानकारी के मुताबिक सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने पुलिस डिपार्टमेंट को कड़ा संदेश देते हुए चित्रकूट थाना में पदस्थ आरक्षक दीपक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है|
एसपी ने की कार्यवाही
इस पूरे मामले में एसपी को शिकायत प्राप्त हुई थी की आरक्षक दीपक मिश्रा अपने पुलिसकर्मी होने का फायदा उठाकर अवैध वसूली कर रहा था.चित्रकूट के पीली कोठी के पास वह अवैध रूप से चेकिंग पॉइंट लगता था जिसमें वह यूपी एमपी के बीच गिट्टी बालू वाले परिवहन और ट्रैकों के कागजात चेक किया करता था|
इस कार्रवाई में ट्रैकों की ओवरलोडिंग और कागजात के नाम पर ट्रैकों से एंट्री वसूल किया करता था. इतना ही नहीं उस पर आरोप है कि परिवहन और ट्रैकों को वह रूप से बॉर्डर क्रॉस करवाता था. इस कार्यवाही में पैसे भी वसूले जाते थे|
इस हरकत की शिकायत पर ट्रक वालों ने एसपी सतना से शिकायत की.उन्होंने आरक्षक की अवैध वसूली संबंधित वीडियो भी दिखाए गए. एसपी आशुतोष गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है.
Satna news:तमंचे के साथ शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply