Rewa Breaking News:विधानसभा चुनाव से पहले ‘कांग्रेस की 72 घूसें ‘ वाली होर्डिंग चर्चा में

photo1690196805
photo1690196805

 

MP REWA BREAKING NEWS :मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है पूरा मामला, शीर्षक में कांग्रेस के घोटालों का जिक्र

MP REWA NEWS BREAKING : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पोस्टर लगवा कर जनता को घोटालों की याद दिलवाई है। बताया गया है की होर्डिंग को शहर के सिरमौर चौराहे में लगाया गया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में नई बहस शुरू हो गई है। शहर में यह होर्डिंग रविवार को दोपहर को लगवाया गया था।

Rewa Breaking News:Hoarding of Congress with 72 bribes in discussion before assembly elections
Rewa Breaking News:Hoarding of Congress with 72 bribes in discussion before assembly elections

नगर निगम ने हटवाई होर्डिग

आपको बता दें की बीजेपी नेता गौरव तिवारी(rewa bjp) ने यह होर्डिंग लगवाई थी। जिसके बाद जानकारी लगते ही कांग्रेस के स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और इस होर्डिंग की जानकारी कांग्रेस के प्रदेश नेताओं को दिया.
हालांकि जब मामला तूल पकड़ने लगा तो सोमवार को नगर निगम ने सिरमौर चौराहे से उक्त होर्डिंग को हटवा दिया।

 

कांग्रेस के चर्चित घोटालों का जिक्र

आपको बता दें की पोस्टर में कांग्रेस सरकार में किये गए घोटालों का जिक्र है.
राजीव गाँधी जब प्रधानमंत्री मन्त्री थे, तब बोफोर्स घोटाला हुआ था, इस घोटाले का जिक्र है।

 

जीप घोटाला,

चारा घोटाला

हर्षद मेहता घोटाला

कॉमन वेल्थ घोटाला

भारतीय वायु सेना भूमि घोटाला

कोयला घोटाला

 

नेशनल हेराल्ड घोटाला

इसी तरह सभी 72 घोटालों का जिक्र किया गया है.

 

आपको बता दें की गौरव तिवारी नामक बीजेपी नेता पहले भी कमलनाथ की कोरोना वैक्सीन लगवाते की फोटो को पोस्टर में छपवा कर होर्डिंग लगवाई गई थी।

 

मध्यप्रदेश में दलितों के मुद्दे पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा

सीधी पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी सरकार बैकफुट पर आ गई थी, लेकिन एक और घटना ने समाज को शर्मसार कर दिया है।

कमलनाथ ने फेसबुक पर लिखा है की

प्रदेश के छतरपुर में एक दलित व्यक्ति के ऊपर मल लगा देने की घटना अत्यंत घृणित है। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के माथे पर कलंक है। ऐसे कृत्यों से मध्य प्रदेश का नाम कलंकित होता है।
इसके पूर्व सीधी में आदिवासी समुदाय के व्यक्ति पर पेशाब करने की घटना से भी प्रदेश को शर्मसार होना पड़ा था।
मध्य प्रदेश में भाजपा के 18 साल के कुशासन में दलित और आदिवासियों पर अत्याचार चरम पर हैं। समय आ गया है जब दलित और आदिवासियों के प्रति ऐसी मानसिकता रखने वाली सोच को खत्म किया जाए और मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों को उनका संविधानिक सम्मान दिलाया जाए।

REWA ACCIDENT NEWS:रीवा में युवक को चारपहिया वाहन ने रौदा हुई दर्दनाक मौत

 

Seema haider news : सीमा हैदर ने क्यों तोडा अपना मोबाइल फ़ोन ? ये वजह आयी सामने

Pakistani seema haider : पाकिस्तानी सीमा हैदर ने सोशल मीडिया से लाखों रूपये कमाने की बनाई योजना

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*