Elan musk change Twitter logo news today : ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने की बड़ी घोषणा, जल्द अपडेट होगा ट्विटर का लोगों
Twitter new logo update : सोशल मीडिया साइट माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का लोगों चेंज होने जा रहा है। इसकी घोषणा एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कही है । आपको बता दें कि जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से उस में कई परिवर्तन करते जा रहे हैं। ऐसे में देखा जा रहा है कि बाजार में उनकी कीमत भी बढ़ती जा रही है। टि्वटर में पहले वेरीफाई टिक फ्री में मिलता था, लेकिन एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदते ही उसी पॉलिसी में चेंज कर दिया है।
अब कैसा होगा ट्विटर का लोगो
आपको बता दें कि सोशल मीडिया में मस्क के ऐलान के तुरंत बाद ही लोग तरह-तरह की डिजाइन शेयर कर रहे हैं। और अंदाजा लगाया जा रहा है कि टि्वटर का लोगो कुछ इस तरह से दिखेगा । एलन मस्क
ट्विटर की पहचान ही बदलने जा रहे हैं।
एलन मस्क ने ट्वीट किया है की
“जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे.”
“अगर आज रात एक अच्छा X लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे.”
आपको बता दें की मस्क इसके पहले भी ट्विटर में कई बदलाव कर चुके है।
मास्टर ने ट्वीट करके जताया है कि धीरे-धीरे ट्विटर ब्रांड के साथ सभी पक्षियों को विदा किया जाएगा ।
X को देते है प्रथमिकता
आपको बता दें कि एलन मस्क हमेशा से अपनी कंपनी में X वर्ड रखना चाहते है.
मस्त ने हाल ही में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कंपनी लांच की थी , जिसका नाम xAI था।
अमेरिकी कारोबारी मस्क की स्पेस एजेंसी का नाम भी स्पेसएक्स है .
ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि टि्वटर के नए लोगों में एक्स जरूर होगा ।
आपको बता दें कि एलन मस्क हमेशा से ही प्रतिभावान रहे हैं। और कुछ नई चीजों को बिल्ड करने में उनका प्रयास रहता है।
ट्विटर में किया था बदलाव
आपको बता दें कि मस्क ने सबसे पहले ट्विटर से बहुत ज्यादा लोगों की छंटनी कर दिया था। जिसकी वजह से वह लोगों के जाने पर आ गए थे।
इसके अलावा ट्विटर में उन्होंने पेड सर्विस चालू की. जिसके 7 महीना सब्सक्राइब देकर आप ब्लू टिक खरीद सकते हैं ।
इसके अलावा उन्होंने पॉलिसी चेंज करते हुए कहा की आप बिना लॉग-इन किए बगैर कोई भी व्यक्ति किसी का ट्वीट नहीं पढ़ पाएगा।
इसके अलावा टि्वटर में बिना पेड सर्विस वाले यूजर को पोस्ट पढ़ने में भी रोक लगाई है जो 500 से 1000 के बीच है।
Pakistani seema haider news: पाकिस्तानी सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने को लेकर आयी बड़ी खबर
Leave a Reply