Rewa News :रीवा में 200 करोड़ की लागत से सिलपरा से बेला तक बन रही है 13 किलोमीटर की रिंग रोड

photo1690302568
photo1690302568

 

MP REWA NEWS TODAY : रीवा शहर के सिलपरा से बेला रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह रोड १३ किलोमीटर की होगी जिससे आम जनता को रोड बन जाने से काफी सुविधा होने जा रही है। इसकी लागत 200 करोड़ की होगी।

REWA RING ROAD
REWA RING ROAD

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

रीवा (REWA)कलेक्टर ने सिलपरा से बेला तक बन रही रिंग रोड का निरीक्षण किया। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया की यह कार्य मार्च 2024 तक में पूरा होना चाहिए। कलेक्टर ने यह भी कहा की सड़क का निर्माण गुणवक्ता के साथ हो जाना चाहिए साथ ही बन रहे पुलिया का निर्माण का कार्य सही तरीके से होना चाहिए।

रिंग रोड बनने से क्या होगा लाभ

रिंग रोड बन जाने से कई लाभ होंगे यात्रा सुगमता से होगी यात्रियों के समय की बचत होगी। प्रयागराज और वनारस से आने वाले यात्री सीधे रिंग रोड से बेला पहुचेगे। शहडोल जाने वाले यात्रियों को यह रिंग रोड बायपास का कार्य करेगी।

REWA NEWS : रीवा में लिफ्ट के बहाने महिला से जंगल में किया रेप UP में गिरफ्तार हुआ अपराधी

Seema haider news : सीमा हैदर ने क्यों तोडा अपना मोबाइल फ़ोन ? ये वजह आयी सामने

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*