Shahrukh khan movie jawan :करोड़ों में बिक रहे हैं जवान फिल्म के OTT राइट्स!

msg 869512431 12733
msg 869512431 12733

 

Jawan film OTT: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म जवान बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है |इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बड़े रिकॉर्ड बना दिए| तथा कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं |शाहरुख खान के चाहने वाले फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है| थिएटर में पहुंचकर लोग फिल्म का आनंद ले रहे हैं| फिल्म में जबरदस्त कमाई के बाद OTT रिलीज को लेकर चर्चा होने लगी है| जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने करोड़ों रुपए की डील की है|

jawan movie review

करोड़ों रुपए की OTT राइट्स

जवान फिल्म की ओटीटी राइट्स की रकम को लेकर अभी जानकारी सामने आ रही है| उसके मुताबिक मेकर्स ने मोटी रकम वसूल की है |जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने लगभग ढाई सौ करोड़ के राइट्स खरीदे हैं.हालांकि अब तक इसके बारे में ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है.

कहां हो सकती है रिलीज

फिल्म जवान के OTT रिलीज की बात करें तो सबसे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की बात सामने आ रही है.अगर इसे ऑनलाइन पेश किया जाता है तो सबसे पहले इसी प्लेटफार्म पर दर्शको देखने को मिल सकता है|

जवान फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

शाहरुख खान की मूवी जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने भारत में लगभग 350 करोड़ से ज्यादा कमाई 6 दिनों के अंदर ही करके सबको चौंका दिया |फिल्म की इस कमाई के बाद बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर ने शाहरुख खान को बधाई भी थी दिया| पिछले कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने जवान फिल्म की कामयाबी पर शाहरुख खान को बधाई दिया था |जिस पर शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार को धन्यवाद दिया था| हम आपको बता दें कि जवान फिल्म ने 80 करोड़ की ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है|

Jawan movie 2023:फिल्म जवान की कामयाबी पर अक्षय कुमार ने शाहरुख खान को दी बधाई

SHAHDOL BREAKING NEWS:शहडोल के पेपर ओरियंट मिल में हुआ बड़ा हादसा एक की मौत कई मजदूर घायल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*