Mp satna news:सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है |जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है |जिसको इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
हासिल जानकारी के मुताबिक नागौद थाना अंतर्गत जसो रोड माडा टोला पेट्रोल पंप में मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सावारों की मौत हो गई| मृतकों की पहचान आशा दीन कुशवाहा पिता गोकुल प्रसाद कुशवाहा उम्र 52 वर्ष निवासी मसनहा सिंहपुर वह खेमराज पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी इचौल उचेहरा के रूप में की गई है |इस हादसे में राम कलेश कुशवाहा पिता राम सिया उम्र 25 वर्ष हादसे में घायल हुआ है|
कैसे हुई दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक मृत्यु के समय तीन लोग एक बाइक पर ही सवार होकर पन्ना जिले के गुनौर दवा लेने गए थे.वहां से लौटते वक्त मंगलवार की रात लगभग 7:00 बजे जैसे ही उसकी बाइक माडा टोला पेट्रोल पंप के पास पहुंची इसके बाद हादसा हो गया| बाइक के सामने आ रही तेज रफ्तार से वाहन ने टक्कर मार दी |टक्कर लगते ही तीनों बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे| जिन्हें गंभीर स्थिति में एंबुलेंस से नागौद अस्पताल लाया गया |जहां खेमराज नामक युवक की मौत हो गई.तथा राम कलेश व आशा दीन को नागौद अस्पताल सतना जिला मे रेफर किया गया था |लेकिन उपचार के दौरान आशा दीन ने भी दम तोड़ दिया |शव को नागौर और सतना जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है| राम कलेश का इलाज जारी है|
Satna news:रोड नहीं तो वोट नहीं धरने पर बैठे ग्रामीण सड़क के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे
Leave a Reply