Satna news:विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका रैगांव के पूर्व विधायक के पुत्र और पुत्र वधू कांग्रेस में शामिल

photo1692881046
photo1692881046

 

Mp satna news:मध्य प्रदेश 2023 के चुनाव की तैयारियो में सभी पार्टी जुट गई हैं| कांग्रेस और बीजेपी अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार रही हैं| इस बीच पार्टियों में बगावत का दौर भी शुरू हो गया है |सतना जिले के चित्रकूट में टिकट वितरण को लेकर असंतोष देखा गया है सतना क्षेत्र के रैगांव के पूर्व विधायक के पुत्र और पुत्र वधू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है जिनको कमलनाथ ने अपने हाथों से सदस्यता दिलाई|

रैगांव क्षेत्र से 5 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी के पुत्र और पुत्रवधू कांग्रेस में शामिल हो गए हैं|

गुरुवार को भोपाल में पीसीसी के कमलनाथ ने देवराज बागरी और उनकी पत्नी वंदना बागरी को सदस्यता ग्रहण कराया |दोनों ही सदस्य जिला पंचायत का चुनाव जीत चुके हैं|

भाजपा में हुई बगावत

.पूर्व विधायक के परिवार में बगावत होने से रैगांव क्षेत्र की सियासत गरमा गई है |रैगांव क्षेत्र में बागरी परिवार का वर्चस्व रहा है जिसके कारण बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है |जुगल किशोर बागरी रैगांव सीट से चुनाव जीते आ रहे हैं| 2013 में जुगल की बजाय उनके बड़े बेटे को टिकट दिया गया था| जिसकी वजह से बीजेपी को खामियाजा भुगतना पड़ा था |उस चुनाव में बसपा ने जीत दर्ज की थी 2018 के चुनाव में जुगल किशोर ने रैगांव सीट से बीजेपी के वापसी करवाई|

 

दिसंबर में हो सकते हैं मध्य प्रदेश के चुनाव

चुनाव आयोग ने अभी मध्य प्रदेश 2023 के चुनाव की घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अक्टूबर में मध्य प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है और दिसंबर में मध्य प्रदेश चुनाव की घोषणा हो सकती है|

बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगी सीधी टक्कर

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी मे तैयारी शुरू कर दी है |प्रदेश में रैलियां का दौर जारी है मध्य प्रदेश चुनाव में राजनीतिक विश्लेषण की माने तो कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर हो सकती है| मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है|

Satna news:दुष्कर्मी पिता को अदालत ने सुनाया आजीवन कारावास

Satna news:सतना के जंगल में महिला के शव मिलने से मचा हड़कंप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*