Mp satna news:सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के किटहा मे सोमवार की सुबह हनुमान प्रतिमा के मैदान में पड़े मिलने के बाद माल तनाव पूर्ण हो गया.इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. खबर मिलते ही तीन थाने की पुलिस के साथ एसडीएम मौके पर पहुंच गए.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक सतना के किटहा में तालाब के किनारे हिंदुओं के शमशान आरक्षित भूमि पर हनुमान जी की प्रतिमा जमीन पर पड़ी हुई मिली. इसे देखकर लोग भड़क उठे.इस प्रतिमा को कुछ समय पहले एक चबूतरा बनाकर स्थापित की गई थी. लोग यहां पर दर्शन पूजा करने के लिए आ रहे थे. सोमवार की सुबह जब ग्रामीण तालाब की तरफ पहुंचे तो चबूतरे से प्रतिमा गायब थी. जब वह नजदीक पहुंचे तो प्रतिमा मैदान पर पड़ी मिली.
यह खबर फैलते ही तमाम गांव के लोग पहुंच गए. सतना जिले से बजरंग दल के लोग भी पहुंचे. किटहा में हुई इस घटना की खबर मिलने के बाद जैतवारा थाना प्रभारी श्वेता मौर्य सभापुर थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी कोठी थाना इंचार्ज 4 से लेकर पहुंच गए साथी एसडीएम जितेंद्र वर्मा भी पहुंचे.
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
ग्रामीण जनो ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए नई प्रतिमा स्थापित करने और इस पर कार्रवाई करने और उसे गिरफ्तार करने की मांग पड़ गए.उनका आरोप है कि किस समुदाय व्यक्ति ने अंजाम दिया है. एसडीएम ने इस पूरे मामले में ग्रामीण जनों को नई प्रतिमा स्थापित करने और दोषियों के खिलाफ जांच कर कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
बजरंग दल के सचिन शुक्ला ने इस पूरे मामले में बताया कि तालाब के किनारे इस जमीन को हिंदुओं के शमशान के लिए आरक्षित किया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी व्यक्ति पहले खुदाई करवा कर इसे उपयोग में लेने की कोशिश की थी. बाद में यहां हनुमान जी की एक प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी.इसके बाद भी कोशिश थम नहीं रही थी.उसने एक अपने पूरे चबूतरे से हटाया.
इस पूरे मामले में एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने कहा कि किसी प्रकार का धार्मिक को उन्माद की स्थिति नहीं है. ग्रामीणों की आस्था का ख्याल रखते हुए नई प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं.दोषियों का पता लगाने और घटना की जांच करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
Satna news:अवैध वसूली के मामले में चित्रकूट थाना आरक्षक सस्पेंड
Leave a Reply