
Satna news:सतना जिले के रेलवे स्टेशन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है |ऑटो की सवारी करने के बाद युवक से जब ऑटो चालक ने किराया मांगा तो युवक ने उसे दांत से काट लिया |जिसके बाद तेज दौड़ लगाते हुए भाग गया|
रेलवे स्टेशन की है घटना
यह घटना रेलवे स्टेशन की रात की है जब एक युवक ने ऑटो चालक से पहले बहस करता है |इसके बाद ऑटो चालक को दांत से काट लेता है | ऑटो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पेट में गड़ाया दाँत
सिटी कोतवाली के धावारी गली मे ऑटो चालक अरिहंत तिवारी ने बताया कि ऑटो चलाकर वह अपने परिवार का पालन पोषण करता है |वह सतना के बस स्टैंड में सवारी का इंतजार कर रहा था |तभी एक युवक रेलवे स्टेशन जाने के लिए बोला ऑटो चालक अरिहंत तिवारी ने युवक को रेलवे स्टेशन पहुंचाया | ऑटो का किराया मांगने पर युवक ने पैसे नहीं दिए| इसके बाद युवक ने उसके पेट में दांत से काट लिया| जब तक ऑटो चालक समझ पाता तब तक में युवक ने लंबी दौड़ लगाकर भाग गया|
Satna news:तालिबानी मारपीट के मामले में शिक्षक को किया गया निलंबित
Leave a Reply