Satna news :मैहर तहसील के भदनपुर हल्के में फर्जी तरीके से दूसरों के नाम जमीन कर कर बैंक से केसीसी बनाने और लोन हड़पने के मामले में पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार किया है| पुलिस ने बुधवार को सतना में एससी एसटी एक्ट की स्पेशल कोर्ट में सरपंच को पेश किया गया |जिससे चली लंबी पूछताछ के बाद 8 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया गया है|
मिली जानकारी के मुताबिक बदेरा थाना पुलिस में ग्राम पंचायत झांझवारी के सरपंच रावेन्द्र मिश्रा पिता राम नरेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मास्टरमाइंड सरपंच रावेन्द्र मिश्रा के दो साथी गिरधारी कोल एवं ओमप्रकाश कोल को पहले ही पकड़ चुकी है|
रावेन्द्र पिछले डेढ़ महीने से फरार था पुलिस ने चित्रकूट की तरफ जाने की खबर मिली थी के बाद सतना चित्रकूट रोड पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|
जिंदा लोगों के कागजों को मृत बनाया
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच रावेन्द्र मिश्रा ने सरकारी और गैर सरकारी जमीनों के फर्जी बनाकर नामांतरण कराया और फिर दूसरों के नाम दर्ज कराई गई इन्हीं के जमीन को बैंक से लोन लेकर हड़प लिया था |इस फर्जी बाड़े को अंजाम देने के लिए उसने लाली कोल और कौशल्या कोल नाम की महिलाओं को मुक्त घोषित कर उनकी जमीनों का नामांतरण ओमप्रकाश और गिरधारी के नाम पर कराया था |जिसके बाद बैंक से केसीसी भी बनवा लिया था|
ऐसी जालसाजी उसने 50 से अधिक लोगों के साथ की थी यह मामला तब खुला जब लाली और कौशल्या अपनी जमीन के रिकॉर्ड देखने पहुंची वह यह जानकर चौंक गई थी सरकारी रिकॉर्ड में मृत्यु घोषित हो चुकी है|
उन्होंने अदालत में परिवारवाद दायर किया जहां से नामांतरण कार्यक्रम महिलाओं को भूलकर स्वामी बना दिया गया |इसके बाद रावेन्द्र मिश्रा फर्जीवाडे की प्रत्येक परते खुलने लगी |
Rewa Car Market : रीवा में इन जगहों से आज ही खरीदें पुरानी कार, कम दाम और ज्यादा मुनाफा
Leave a Reply