
Mp satna news:मध्य प्रदेश के सतना में अवैध रूप से संचालित हो रहे कारखाना में एक मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया यह घटना जैतवारा मैं गुरुवार दोपहर की है |हादसे के बाद कर्मचारियों की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया |नाराज परिजन और ग्रामीण थाने के सामने फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर पड़ गए|
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक जैतवारा कस्बे के अंदर चल रहे फैक्ट्री के अंदर गुरुवार को ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया |इस घटना में प्रेम नारायण उम्र 55 वर्ष निवासी बाँधी कोनइता की मौत हो गई |उसे फैक्ट्री के अंदर ट्रक कुचल दिया |प्रेम नारायण पिछले कई सालों से गिरधारी लाल अग्रवाल के के यहां कार्य था |यह फैक्ट्री खनिज भंडारण का कार्य होता है |गंभीर रूप से घायल प्रेम नारायण को ऑटो से जैतवारा के एक क्लीनिंग में भेजा गया| इसके बाद उसे सतना के बिरला हॉस्पिटल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जबलपुर रेफर कर दिया रास्ते के बीच में कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया|
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्यवाही पर अड़े परिजन
शुक्रवार की सुबह परिजन और ग्रामीण अमृता के शव को लेकर जैतवारा थाना पहुंच गए और परिजन ने थाने के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया फैक्ट्री मालिक गिरधारी लाल अग्रवाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और फैक्ट्री स्विच करने की मांग पर अड़ गए |जैतवारा थानी थाना प्रभारी ने मृतक के परिवार जनों को समझाइए इसके बाद परिजन लौट गए|
बेटे के सामने पिता को ट्रक ने रौंदा
मृतक बेटे ने बताया कि गुरुवार दोपहर को करीब 1:30 बजे छोटा भाई अखिलेश खाना लेकर आया था| इस समय पिता उसके प्लांट में कम कर रहे थे तभी ट्रक ड्राइवर ने बैक करना शुरू कर दिया| अखिलेश ने शोर मचाया लेकिन उसके बावजूद ट्रक चालक ने उसके पिता को रोक दिया |उस समय पर फैक्ट्री मालिक गिरधारी लाल भी वहीं पर मौजूद था|
फैक्ट्री मालिक की तलाश में पुलिस
फैक्ट्री मालिक कर्मचारी के इलाज के लिए पैसा नहीं दिया. इलाज के लिए बिरला हॉस्पिटल ले जाने पर उसने नाराजगी जताई और कहा कि उसे वहां पर ले जाने के लिए किसने कहा था| मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों से चर्चा के बाद पुलिस ने गिरधारी लाल की तलाश शुरू कर दी है| और फैक्ट्री कोशिश करने के लिए तहसीलदार से भी चर्चा की गई है|
जैतवारा में कई खनिज के भंडार स्वीकृत किए गए हैं जहां अवैध रूप से मशीन लगाकर फैक्ट्री चलाई जाती है |एक परिवार के कई लोग अलग-अलग कारखाने अवैध रूप से चला रहे हैं |स्थानी लोगों ने इस पर कई बार शिकायत की है और यहां पर प्रदूषण की मात्रा ज्यादा होती है |जिससे कई बार ग्रामीण जनों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है |लेकिन इसके बाद कोई एक्शन नहीं हुआ है|
Satna news:रिटायर्ड फौजी को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली आरोपी फरार
Leave a Reply