Satna news:मैहर में 1 लाख 92 हजार के नकली नोट जप्त तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

msg 869512431 12655
msg 869512431 12655

 

Mp satna news:सतना जिले के मैहर थाना पुलिस ने नकली नोटों की खेत लेकर जा रहे तीन हिस्ट्री शीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है| बदमाशों के कब्जे से 1 लाख 92 हजार 6 सौ रुपए के नकली नोट जप्त किए हैं|

मिली जानकारी के मुताबिक मैहर थाना पुलिस ने रविवार की रात नेशनल हाईवे के स्विफ्ट कर नंबर mp20-CE1939 से लाई जा रही थी| पुलिस ने नकली नोटों को पकड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है |पकड़े गए आरोपियों में सौरभ सिंह तोमर पिता राघवेंद्र सिंह तोमर उम्र 28 वर्ष निवासी पोरसा थाना पोरसा जिला मुरैना हाल धर्मवीर पेट्रोल पंप भिंड रोड पुष्कर कॉलोनी अंकित कुशवाहा पिता नेतराम कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी गढ़ापुरा थाना गढा जिला जबलपुर एवं आशीष सिंह राजपूत पिता महेंद्र सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम झोझी थाना शहपुरा मिनी जिला जबलपुर शामिल है|

MP SATNA NEWS TODAY
एक अन्य आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र पटेल निवासी तिलवाड़ा के पीछे भेड़ाघाट जिला जबलपुर भाग निकलने में कामयाब हो गया| पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने एक लाख 92600 और दो सौ के 1013 नकली नोट जप्त किए हैं| इन नकली नोटों को ब्लैक कलर की पानी में लपेटकर पीले कपड़े में छुपा कर ले जाया जा रहा था|

पुलिस ने किया घेराबंदी

पुलिस ने सोमवार को मामले को लेकर बताया कि सब इंस्पेक्टर महेंद्र दुबे को रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि डार्क ग्रे कलर की कार मे सवार चार युवक नकली नोटों की खेत लेकर जबलपुर की ओर जा रहे हैं| मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी एवं नादान देहात टी संजय दुबे ने नाकाबंदी की मैहर रेलवे ओवरब्रिज के पास कार आती दिखी |जिसे पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया|

इसके बाद कर की तलाशी ली गई उसमें नकली नोटों की खेत पाई गई| इस बीच जीतू उर्फ जितेंद्र वहां से भाग निकला जबकि उसके तीन साथी पकड़े गए हैं| पुलिस उसकी तलाश में पुलिस की टीम को रवाना कर दिया है.पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है पुलिस इनके जरिये नकली करेंसी का नेटवर्क तलाश रही है|

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हिस्ट्री शीटर बदमाश है पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर है आरोपी अंकित कुशवाहा के विरुद्ध जबलपुर में 32 मुकदमे दर्ज है |जबकि सौरभ तोमर के विरुद्ध जिला मंडल एवं ग्वालियर में चार अपराध दर्ज है |आरोपी अंकित कुशवाहा नागपुर महाराष्ट्र में लूट के मामले में फरार चल रहा है |नकली नोटों की खेत और हिस्ट्री सीटों को पकड़ने वाली टीम में मैहर टीआई मैहर अनिमेष द्विवेदी नादान देहात टी संजय द्विवेदी महेंद्र गौतम प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह अनिल सिंह अनूप तिवारी रवि सिंह चौहान शामिल थे |

Satna news:टिकुरिया गांव मे उल्टी दस्त से चार दिन में चार मौत, हैंड पंप के पानी पीने पर लगी रोक

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*