Mp rewa news:मध्य प्रदेश में होनहार मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है |जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले से किया |उन्होंने 7800 होनहार विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण किया |इसके साथ स्कूटी खरीदने के लिए 80 करोड़ की रकम भी दिया| इसी कार्यक्रम के तहत रीवा(rewa) मुख्यालय मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक 1 में कार्यक्रम किया गया|
सांसद ने छात्राओं को सौंप स्कूटी की चाबी
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनार्दन मिश्रा ने शिरकत किया उन्होंने 248 छात्रों को स्कूटी वितरण किया| इस मौके पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (rewa)ने कहा कि छात्राओं ने साइकिल से स्कूल जाना प्रारंभ किया था| आज उनके पास स्कूटी उपलब्ध है शिवराज मामा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है| सभी छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत करें पढ़ाई से अपना नाम रोशन करें और जीवन के सर्वश्रेष्ठ ऊंचाई पर पहुंचे|
क्या कहा अपर कलेक्टर में
इस कार्यक्रम के तहत अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं के प्रतिभा का सम्मान करते हुए उन्हें निशुल्क स्कूटी दी है |पहले कोई भी छात्र अध्ययन के दौरान स्कूटी लेने की कल्पना नहीं कर सकता था |उपहार में मिली स्कूटी से छात्र-छात्राएं स्कूल जाएं और कोचिंग में पढ़ाई करें प्राप्त की गई स्कूटी का उपयोग अध्ययन करने में ही करें|
इन छात्रों को स्कूटी सांसद ने सौपी
सांसद जनार्दन मिश्रा ने 246 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी की चाबी दी है |सांसद ने मेधावी छात्र जय दुबे कृतिका नामदेव रूपाली सिंह विवेक कुशवाहा अंशु करी पवन कॉल प्रतीक्षा मिश्रा अंकित पांडे सुमन सोदिया सुरेश प्रजापति शान चतुर्वेदी सूरज चतुर्वेदी सविता प्रजापति को स्कूटी वितरित की|
मुख्यमंत्री द्वारा छात्रों के लिए चलाई जा रही है योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें बेटियों के लिए गांव की बेटी योजना इसके अलावा म ध्यान भोजन,कार्यक्रम निशुल्क पाठ पुस्तक, छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा के लिए ऋण सुविधा योजना प्रारंभ की है जिससे छात्रों को अपना भविष्य सुधारने में काफी मदद मिल रही है |जिससे युवा आने वाले समय में प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे|
Mp news:नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 20 वर्ष की कैद
Rewa news:नशा करने से रोकने पर सरकारी शिक्षक को पीटा आरोपियों ने किया वीडियो वायरल
Leave a Reply