Rewa news:विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रीवा एसपी ने किया यूपी बॉर्डर का निरीक्षण दिया निर्देश

msg 869512431 12048
msg 869512431 12048

 

Mp rewa news:मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव इस वर्ष नवंबर व दिसंबर में हो सकते हैं| ऐसे में रीवा पुलिस एक्शन मोड में है| कुछ दिन पूर्व रीवा आईजी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस आला अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी |और महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए थे इसके बाद अब रीवा के एसपी विवेक सिंह उत्तर प्रदेश के बॉर्डर का निरीक्षण किया |यहां पर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया|

mp rewa news police
mp rewa news police

अवैध कारोबार पर कार्यवाही के निर्देश

यूपी बॉर्डर के रास्ते रीवा मे अवैध गतिविधियां होती रहती हैं| इस मामले में पुलिस ने कई कार्यवाही भी की है |कई नशे के कारोबारी को गिरफ्तार किया है |ऐसे में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस द्वारा चौकसी की जा रही है |बुधवार के दिन भ्रमण पर निकले रीवा एसपी विवेक सिंह ने चाकघाट सुहागी और जनेह थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बॉर्डर का निरीक्षण किया| इस दौरान त्यौहार एसडीओपी उदित मिश्रा के अलावा तीन थाना प्रभारी मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने के संबंध में आदेश दिया है |साथ ही अवैध गतिविधियों में कार्यवाही करने का आदेश भी दिया है|

नवागत जिले मऊगंज में हुई मीटिंग

हाल ही में मध्य प्रदेश का नया जिया बनकर तैयार मऊगंज मे बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई| मऊगंज जिले के एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देश पर बॉर्डर से सटे प्रभारी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ बैठक में हिस्सा लिया |बैठक के दौरान दोनों प्रदेश की पुलिस ने अपराधियों की सूची आदान-प्रदान किया यूपी बॉर्डर और एमपी बॉर्डर से नशे का कारोबार किया जाता है| जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने अवैध कारोबार पर नजर रखने की सहमत बनाई है |दोनों पुलिस एक दूसरे का भरपूर सहयोग करने की बात कही है|

कुछ महीनो में होंगे मध्य प्रदेश का चुनाव

मध्य प्रदेश के आगामी चुनाव नवंबर व दिसंबर में हो सकते हैं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर 2023 मे मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग आचार संहिता लागू कर सकता है विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ नशेकारी बारियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

Rewa news :मेधावी छात्र-छात्राओं को सांसद ने सौपी स्कूटी की चाबी मार्तंड 1 मे हुआ कार्यक्रम

Mp weather update: मध्य प्रदेश में 27 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*