Rewa Deotalab News :देवतालाब में भीषण हादसा, करंट लगने से घायल हुए श्रद्धालु

photo1690795382
photo1690795382

 

MP REWA DEOTALAB NEWS TODAY : घटना के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन, नजदीकी हॉस्पिटल में चल रहा है घायलों का इलाज

MP REWA NEWS TODAY : रीवा जिले की पावन शिवनगरी देवतालाब(Deotalab shivtemple)  में सोमवार को करंट फैलने की वजह हड़कंप मच गया। बताया गया की बैरिकेटिंग में बिजली का तार गिर गया था, जिसकी वजह से 3 दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमे 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई, और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।

Rewa Deotalab News: Horrific accident in Deotalab, devotees injured due to electrocution
Rewa Deotalab News: Horrific accident in Deotalab, devotees injured due to electrocution shiv mandir

अव्यवस्था का लगाया आरोप

घटना के बाद समाजसेवी संदीप पांडे के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि करंट लगने के बाद 2 से 3 घंटे तक गंभीर रूप से लगभग 3 लोग वहीं मंदिर परिसर में ही पड़े रहे, प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से स्थानीय जनों के द्वारा एक एक को कंधे में उठाकर निजी वाहनों के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है ।

 

राज्यमंत्री पहुंचे हॉस्पिटल

आपको बता दें की घटना की जानकारी लगते ही मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल सिविल हॉस्पिटल पहुँच कर घायलों का हाल जाना। और व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

 

मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते है लाखों लोग

आपको बता दें की इस समय रीवा ही नहीं अन्य जिलों से पावन शिव नगरी में विराजमान शंकर जी का दर्शन और जलाभिशेख करने दूर दूर से लोग पहुंचते है। और मन की मुरादें पूरी करते है। इस समय लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन देवतालाब मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते है।

Seema haider news :सीमा हैदर को 12 लाख रूपये किसने दिए? बड़ा खुलासा

Rewa Mansoon news update :रीवा में बारिश से जगी उम्मीदें, अब तक 248 मिलीमीटर बारिश

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*