MP REWA DEOTALAB NEWS TODAY : घटना के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन, नजदीकी हॉस्पिटल में चल रहा है घायलों का इलाज
MP REWA NEWS TODAY : रीवा जिले की पावन शिवनगरी देवतालाब(Deotalab shivtemple) में सोमवार को करंट फैलने की वजह हड़कंप मच गया। बताया गया की बैरिकेटिंग में बिजली का तार गिर गया था, जिसकी वजह से 3 दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमे 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई, और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
अव्यवस्था का लगाया आरोप
घटना के बाद समाजसेवी संदीप पांडे के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि करंट लगने के बाद 2 से 3 घंटे तक गंभीर रूप से लगभग 3 लोग वहीं मंदिर परिसर में ही पड़े रहे, प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से स्थानीय जनों के द्वारा एक एक को कंधे में उठाकर निजी वाहनों के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है ।
राज्यमंत्री पहुंचे हॉस्पिटल
आपको बता दें की घटना की जानकारी लगते ही मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल सिविल हॉस्पिटल पहुँच कर घायलों का हाल जाना। और व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
#देवतालाब शिवमन्दिर में बिजली के तार से करेन्ट फैलने से 50 से अधिक लोग हुए घायल हो गए 24 लोगों को सिविल अस्पताल मऊगंज में लाया गया।सूचना प्राप्त होते ही सिविल अस्पताल पहुंच कर लोगों को एडमिट कराया एवं उनका हाल चाल जाना । ईश्वर की कृपा से सभी सकुशल हैं। pic.twitter.com/BaeHkBtIq0
— Pradeep Patel (@PradeepPatelBJP) July 31, 2023
मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते है लाखों लोग
आपको बता दें की इस समय रीवा ही नहीं अन्य जिलों से पावन शिव नगरी में विराजमान शंकर जी का दर्शन और जलाभिशेख करने दूर दूर से लोग पहुंचते है। और मन की मुरादें पूरी करते है। इस समय लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन देवतालाब मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते है।
Seema haider news :सीमा हैदर को 12 लाख रूपये किसने दिए? बड़ा खुलासा
Rewa Mansoon news update :रीवा में बारिश से जगी उम्मीदें, अब तक 248 मिलीमीटर बारिश
Leave a Reply