Mp weather :24 घंटे बाद सक्रिय होगा नया सिस्टम 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

photo1694425716
photo1694425716

 

Mp weather update :मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव लगातार जारी है एक बार फिर मानसून के सक्रियता एवं वेदर सिस्टम के चलते कई जिलों में गलत चमक के साथ मध्यम बारिश हो रही है| मौसम विभाग के माने तो अगले 24 घंटे में 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है|

24 घंटा के बाद सक्रिय होगा नया सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 13 सितंबर को एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है |इसके प्रभाव के चलते 20 सितंबर तक प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है |बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले चक्रवती घेरे के कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है |जिससे प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है |सोमवार को उज्जैन सागर जबलपुर ग्वालियर चंबल संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है |हालांकि मंगलवार से भोपाल इंदौर रीवा के संभागों में मानसून की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है|

mp wheather alert

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल,शाहजहांपुर,आगर मालवा,सीहोर,देवास हरदा,राजगढ़,सागर, रायसेन,विदिशा, अशोकनगर नर्मदा पुरम बैतूल शिवपुरी भिंड मुरैना उमरिया शहडोल अनूपपुर सीधी निवाड़ी और रीवा में माध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है|

इंदौर जबलपुर उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश की संभावना है|

नीमच,मंदसौर, रतलाम,उज्जैन,धार,इंदौर,खरगोन खंडवा,बुरहानपुर,छिंदवाड़ा,सिवनी,नरसिंहपुर,दमोह जबलपुर बालाघाट मंडला कटनी पन्ना डिंडोरी छतरपुर टीकमगढ़ सिंगरौली गुना शिवपुरी कला और ग्वालियर में गलत चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं|

शिवपुरी अशोक नगर दतिया मुरैना भिंड पटना टीकमगढ़ निवाड़ी जिलों में अति भारी बारिश का आलो अलर्ट जारी किया गया है|

 

शिवपुरी अशोक नगर दतिया मुरैना भिंड पटना टीकमगढ़ मे भारी बारिश होगी|

 

अली राजपुर झाबुआ बड़वानी को छोड़कर पूरे प्रदेश में चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है|

अगले एक सप्ताह तक होगी बारिश

मध्य प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लगने के बाद एक बार फिर मानसून का नया सिस्टम एक्टिव हो चुका है| जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में 20 सितंबर तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है |जिससे खेत में खड़ी फसलों को काफी लाभ मिलेगा साथ ही प्रदेश में गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी|

Rewa News : रीवा में व्यापारी ने किया आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*