Mp weather alert:मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम नए सिस्टम सक्रिय होने से बारिश की संभावना

Mp weather alert
Mp weather alert

 

Mp weather :मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है अक्टूबर माह की शुरुआत में प्रदेश में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में मानसूनी सिस्टम बनने की संभावना है. जिसके कारण प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं.मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 29 सितंबर को बारिश हो सकती है. वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रक लाइन सक्रिय है.

 

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की माने तो इंदौर उज्जैन नर्मदापुरम जबलपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है. भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर राजगढ़ नर्मदापुरम बैतूल,हरदा, खंडवा,खरगोन,अलीराजपुर, झाबुआ बुरहानपुर, झाबुआ, इंदौर,रतलाम,उज्जैन, देवास शाजापुर, आगर मालवा,मंदसौर, रीवा, सतना,सीधी सिंगरौली, अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी मे हल्की बारिश हो सकती है.

 

Capture
photo create socal media

 

अब तक बारिश का रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश में अब तक आस 36.57 इंच बारिश हो चुकी है अभी तक मध्य प्रदेश में 0.3% बारिश कम हुई है पूर्वी हिस्से में 4% कम और पश्चिमी हिस्से में तीन प्रतिशत अधिक बारिश हुई है|

 

मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया है |यहां पर बारिश 51 इंच से अधिक है वही सतना अशोक नगर रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है.

बड़वानी खंडवा कटनी छिंदवाड़ा देवास, हरदा बैतूल और अनूपपुर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है|

जबलपुर सीहोर मंडला बालाघाट डिंडोरी शिवपुरी दतिया सागर टीकमगढ़ नीमच आगर मालवा मुरैना और शहडोल जिलों में सामान्य से 90% अधिक बारिश हुई है|

 

मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है मानसून द्रोणिका गंगानगर ग्वालियर लखनऊ पटना से होकर मालदा तक जा रही है| इसके अलावा दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से नमी आ रही है.जिससे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है|

 

 

Mp election 2023:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में कांग्रेस पर साधा निशाना

 

Mp weather :24 घंटे बाद सक्रिय होगा नया सिस्टम 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*