mp weather update: बीते दिन मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हुई है प्रदेश के विंध्य समेत कई जिलों में बौछार के साथ बारिश हुई है |रीवा सीधी सतना दमोह नर्मदा पुरम में भी बारिश हुई |
अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार
5 अगस्त के बाद मध्य प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लग गया था| मौसम विभाग के मुताबिक है 15 अगस्त के बाद से ही प्रदेश में साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है| जिसके कारण अच्छी बारिश हो रही है बीती रात विंध्य के रीवा में जोरदार बारिश हुई |इसके कारण रीवा के आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है| आने वाले 24 घंटे में जिले में बारिश में इजाफा देखने को मिल सकता है|
किसानों को पहुंचेगा लाभ
प्रदेश में हो रही अच्छी बारिश से किसान काफी खुश हैं |खेत में खड़ी हुई फसल को काफी फायदा पहुंचा है | किसानों द्वारा धान की खेती किए जाने पर मानसून की बारिश काफी लाभदायक होती है| साथ ही अन्य फसलों को भी फायदा पहुंचता है|
प्रदेश में 24 घंटे में होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया गया है |मौसम विभाग के वैज्ञानिक यश पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है| जिससे 19से 20 अगस्त तक में सक्रिय होने की संभावना है| जिससे रीवा और शहडोल में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है|
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश वाले क्षेत्र
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है| यहां पर लगभग 35 इंच से ज्यादा बारिश हुई है| इसके बाद इंदौर जबलपुर अनूपपुर छिंदवाड़ा डिंडोरी सागर नर्मदा पुरम रायसेन मैं 26 इंच से ज्यादा बारिश हुई है|
इन जिलों में कम बारिश
सतना खंडवा मंदसौर मुरैना में कम बारिश हुई है |जिससे यहां के लोगों गर्मी से परेशान हैं |और किसानों को भी चिंताएं बढ़ गई हैं|
कई जिलों में नहीं हो रही है बारिश
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो रही है |वहीं पर कई जिलों में बहुत कम बारिश हुई है प्रदेश के 35 ऐसे जिले हैं| जहां पर सामान्य से भी कम बारिश हुई है | मंदसौर और नीमच में 12 दिन से बारिश नहीं हुई है|
Leave a Reply