MP WEATHER ALERT news today: Rain alert in 30 districts of Madhya Pradesh, new monsoon system active, know the condition of your district
MP WEATHER ALERT news today – IMD ALERT MADHAYAPRADESH : मध्यप्रदेश में एक बार फिर नया मानसून सिस्टम एक्टिव होने वाला है। प्रदेश कई हिस्सों में बारिश की सम्भावना बनी हुई है। मौसम विभाग (MP WEATHER ALERT news today) की माने तो अगले कुछ दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है। फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। जिससे आमलोगों को गर्मी से राहत मिली है।
( MP WEATHER ALERT ) मौसम विभाग का अलर्ट 12 में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में टर्फ लाइन से गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में दवाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे प्रदेश में नया मानसून एक्टिव हो जायेगा। जिससे प्रदेश के लगभग 30 जिलों में बारिश के आसार बने हुए है। जबकि मौसम विभाग(MP WEATHER ALERT news today) के मुताबिक प्रदेश के 12 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटो में ग्वालियर चम्बल संभाग में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान है।
विंध्य क्षेत्र में हुई कम बारिश
मौसम विभाग (MP WEATHER ALERT news today) की माने तो विंध्य क्षेत्र में अभी तक प्रदेश में सबसे कम बारिश हुई है। विंध्य क्षेत्र रीवा में सुबह हल्की बारिश हुई है। लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन अच्छी बारिश न होने से किसान की फसल ख़राब हो रही है। उनकी चिंताए बढ़ गई है।
आने वाले कुछ दिनों में विंध्य में बारिश के आसार है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 5 अगस्त से मानसून का नया सिस्टम शुरू होगा।
इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (MP WEATHER ALERT news today ) के अनुसार रीवा ,सतना, सिंगरौली ,अनूपपुर ,शहडोल ,उमरिया ,मंडला ,बलाघाट,डिंडोरी में तेज बारिश होगी।
इंदौर ,देवास अलीराजपुर, झाबुआ, धार,, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, आदि जगह में मौसम ठीक रहेगा। कही कही पर हल्की बारिश हो सकती है।
Seema haider and anju :क्या सीमा हैदर और अंजू पाकिस्तान की जासूस है?
Rewa News :यात्रीगण ध्यान दें! रीवा रेलवे स्टेशन में 18 दिनों तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन
Leave a Reply