MP PATWARI BHARTI 2023 में NRI कॉलेज द्वारा घोटाले की खबर के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा कदम
MP Patwari Bharti : मध्य प्रदेश में पटवारी परीक्षा के आधार पर हुई नियुक्ति रोकी गई
MP PATWARI BHARTI 2023 : मध्यप्रदेश में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले की खबर ने बवाल मचा दिया है। घोटाले में बीजेपी विधायक का नाम भी सामने आया है।जहाँ पर टॉप 10 टॉपर में से 7 टॉपर एक ही कॉलेज के बताये जा रहे है.
बताया जा रहा है यह सेंटर भिंड के विधायक का है। इसके बाद परीक्षा रद्द करने की मांग तेज होने लगी है। टॉपरों की लिस्ट के अलावा एमपीपीईबी ने विभाग अनुसार टॉप अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की गई है। इन सबके अलावा अनारक्षित, सैनिक, ओपन कैटेगरी के 06 अभ्यर्थियों की संशोधित मेरिट एवं संशोधन उपरांत अभ्यर्थियों का परिणाम (केवल प्रभावित अभ्यर्थियों का) जारी किया है। यही नहीं, पोस्ट वाइज, कैटेगरी वाइज कटऑफ, मेरिट लिस्ट और मार्क्स की डिटेल्स भी जारी की गई है।
क्या कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहाँ है की कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का
Leave a Reply