MP NEWS TODAY : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में घोषणा किया था कि छिंदवाड़ा में नया जिला बनाया जाएगा, विदित हो कि छिंदवाड़ा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है, जिसको शिवराज ने विभाजित करके एक नया जिला बना दिया है, शिवराज को उम्मीद है कि जिला बनाने से खुशी में लोग आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाएंगे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ऐलान के 24 घंटे बाद ही सरकार ने अलग जिला बनाने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है । राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए नोटिस में नए जिले में 137 पटवारी हल्का शामिल किया गया है, जिसमें सौसर तहसील के 63 पटवारी हल्का शामिल है.
इतना ही नहीं राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके 1 महीने के अंदर दावे और आपत्तियां आमंत्रित किया है. बता दें कि नए जिला पांढुर्णा में 2 विधानसभा क्षेत्र सौंसर और पांढुर्णा होंगे।
सरकार के तरफ से 30 दिनों के लिए सभी लोगों को समय दिया गया है की आपत्ति और दावा सरकार के सम्मुख प्रस्तुत कर सकें ।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौसर में ही हनुमान मंदिर में हनुमान लोग का भूमि पूजन किया था, जिसे उज्जैन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, इसी दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा किया था कि छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को नया जिला बनाया जाएगा.
आपको बता दें कि शिवराज कमलनाथ को छिंदवाड़ा में घेरना चाहते हैं, छिंदवाड़ा जिला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के लिए राजनीतिक रूप से लाभदायक क्षेत्र है,जहां पर अक्सर कांग्रेस के ही विधायक चुने जाते हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा से अलग जिला बना कर 2 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में लोगों से मतदान कराना चाहते हैं, जिला बनने के बाद हो सकता है कि क्षेत्र की जनता खुश होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करें । यही वजह है कि जब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ महीने बचे हैं, मुख्यमंत्री लगातार नए जिले की घोषणा करते जा रहे हैं.
मऊगंज को बनाया गया जिला
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के पहले मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा किया था, जिसके तहत मऊगंज को हाल ही में जिला बना दिया गया, इतना ही नहीं वहां पर नए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की तैनाती भी कर दी गई है, मऊगंज जिला अब विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के गृह क्षेत्र में आता है । बीजेपी को उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता खुश होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी ।
Leave a Reply