
Mp news:मध्यप्रदेश के दतिया में मवेशी भागने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया |जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल है |यह पूरा मामला जिले के रेड़ा गांव का है जहां बुधवार सुबह खेत से मवेशी भागने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए|
कैसे हुई घटना
घायल ज्ञान सिंह पाल के मुताबिक मवेशियों को भागने को लेकर दांगी समाज से विवाद हुआ है |इसके बाद अचानक गोलीबारी होने लगती है घायल ज्ञान सिंह पॉल के पैर पर गोली लगी है |गोली लगने से वह बेहोश हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| इस मामले में एसडीओपी विनायक शुक्ला अस्पताल पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है|
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना घटित होने के बाद चंबल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना एसपी प्रदीप शर्मा ने मौके पर पहुंच कर निरिक्षण किया |एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि दो दिन पहले दो पक्षों में विवाद को लेकर थाने में आवेदन दिए गए थे| इसके बाद आज सुबह 25 लोग सुलह के लिए गांव में 100 मीटर दूर एकत्रित हुए थे.इसी दौरान गोलीबारी हुई पुलिस ने 50 लोगों को राउंडअप किया है|
फायरिंग में हुई उनकी मौत
घटना में प्रकाश दांगी पिता भैया लाल दांगी, सुरेंद्र दांगी पिता प्रकाश डांगी,रामनरेश दांगी पिता भैया लाल दांगी, राजेंद्र पाल पिता प्रीतम पाल, राघवेंद्र पाल पिता ठाकुर दास पाल की मौत हुई है|
जबकि इस फायरिंग में आठ लोग घायल हुए हैं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Mp election 2023:कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना दिग्विजय सिंह पर कहीं बड़ी बात!
Mp news:कोचिंग टीचर ने की छात्रा से छेड़छाड़ परिजनों ने नग्न कर पीटा
Leave a Reply