MP CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानो के लिए बड़ा एलान किया है। आम चुनाव को देखते हुए शिवराज के इस कदम को बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। इससे पहले मध्यप्रदेश की सरकार 4 हजार रूपये किसानो के खाते में डालती थी।
अब इसे बढ़ाकर 6 हजार कर दिया है। किसानो को केंद्र सरकार से 6000 सालाना मिलते है।
MP CM SHIVRAJ SINGH :क्या कहा मुख्यमंत्री ने
शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रदेश के मेरे प्यारो किसानो मै आपकी जिंदगी बदलना चाहता हूँ। जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी जी आपको किस्तों में पैसे खाते में डालते है उसी तरह मै भी आपके खाते में पैसे डालूगा। उन्होंने कहा की मै चौथी बार सीएम बना हूँ।
तो मेरे दिल में है की मै भी किसानो के खाते में 6000 डालूगा।
सीएम शिवराज ने आगे कहा की छोटे किसानो की इससे जिंदगी बदल जाएगी इसलिए हमने यह योजना लेकर आये है जिस प्रकार से किसान
सम्मान योजना के तहत मुख्यमंत्री कल्याण योजना की शुरूआत की है।
हम आपको बता दे की प्रदेश की सरकार इससे पहले 4000 सालाना किसानो को देती थी। अब इसे बढ़ाकर ६००० कर दिया गया है।
Seema haider news : सीमा हैदर को मिला फिल्म में काम, करेंगी हीरोइन का रोल!
MP 2023 ROJGAR BHATTA : हर महीने बेरोजगारों के खाते में आएंगे ₹10000 रूपये
Leave a Reply