IMD ALERT IN MADHAYPRADESH :मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश बारिश हो रही है प्रदेश के लगभग 27 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है इन जिलों पर लगभग ४ इंच बारिश हो सकती है वही आगर मालवा क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट है यहां 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है.
MP WEATHER UPDATE :मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक और नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस कारन से प्रदेश और बारिश हो सकती है २६ जुलाई तक लगातार बारिश होने अनुमान है।
MP WEATHER :मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अभी मानसून रहेग। बर्तमान समय मानसून ट्रफलाइन से गुजर रही है बीका नेर शिवपुरी से बंगाल गुजर रही है दो साइकोलोन सिस्टम एक्टिव है।
बाढ़ में बहे मवेशी कई गांव बढ़ से हुए प्रभावित
मध्यप्रदेश में हुई जोरदार बारिश से कई गांव प्रभावित है तजा मामला खंडवा का है जहां अजनाल नदी उफान पर है जिसके चलते गांव के लोगो काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । बाढ़ से कई कच्चे माकन पर भी प्रभाव पड़ा है जिसे कई माकन गिर गए है वही कपास की फसल को भी बहुत नुक्सान हुआ है। साथ कई मवेशी भी बाढ़ की चपेट में आकर बाह गए है।
प्रशासन के अधिकारी जल्द ही आकलन कर सकते है की नुक्सान कितना हुआ है।
गुना राजस्थान का संपर्क टूटा
प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से कई क्षेत्रो से संपर्क टूट गया है जिससे आवागमन में दुविधा हो रही ह। गुना से राजस्थान जाने वाली सड़क स्टेट हाइवे ४६ का संपर्क टूट गया है। जिससे काफी असुविधा हो रही है।
मध्यम बारिश का पूर्वानुमान
हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी,
अलीराजपुर, झाबुआ, धार ,इंदौर, रतलाम, उज्जैन सहित आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडल और बालाघाट में हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई।
Rewa News :रीवा में चाचा की आधी रात पीट-पीटकर हत्या
Leave a Reply