
Dream girl 2 movie realise date:आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस में आने वाली है |जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| (dream girl 2)ड्रीम गर्ल 2 फिल्म मे भरपूर इंटरटेनमेंट है |जिसको देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे |इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे इस फिल्म में अनन्या पांडे नजर आएंगी |
Dream girl 2:फिल्म की कहानी क्या है
यह कहानी मथुरा के एक लड़का करम यानी आयुष्मान की है करम के पिता जगजीत सिंह यानी कि अन्नू कपूर ने बहुत सारा कर्ज लिया हुआ था करम को परी से यानी अभिनेत्री अनन्य पांडे से प्यार हो जाता है| और परी के पापा ने शादी का दबाव बना रखा है |इसके बाद करम क्या करता है यह देखने के लिए आपको थिएटर के लिए जाना पड़ेगा |और ड्रीम गर्ल के फिल्म में आपको थिएटर में मजा आएगा|

Dream girl 2 movie :सीन है मजेदार
फिल्म के पहले सीन में बहुत मजेदार है आपको यह फिल्म बहुत हसाएगी |आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है |जिससे यह पता चलता है कि वह कमाल के एक्टर है| इस फिल्म में आयुष्मान की कमिस्ट्री गजब की है | फिल्म में प्रवेश रावल ने कमाल का काम किया है |साथ ही राजपाल यादव भी जबरदस्त रोल किया है |इनके साथ अभिषेक बनर्जी मनोज का काम बढ़िया है
Dream girl 2 movie IN HINDI :डायरेक्शन
राज शांडिल्य मे इस फिल्म को डायरेक्ट किया है| उन्होंने इस फिल्म को लिखा हुआ है | इस फिल्म में सबको अच्छी जगह दी गई है ऐसा माना जा रहा है कि गदर omg 2 की कामयाबी के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में जगह बना लेगी|
Dream girl 2 movie NEWS : इस फिल्म में कलाकार
आयुष्मान खुराना ;अनन्या पांडे,अन्नू कपूर,विजय राज,प्रवेश रावल,राजपाल यादव इस फिल्म में प्रमुख कलाकार हैं|
Dream girl 2 movie : 25 अगस्त को रिलीज होंगी ड्रीम गर्ल-2, एडवांस में कमाये 86 लाख
Leave a Reply