CM CHARAN PADUKA YOJNA IN HINDI 2023 : चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को दी बड़ी सौगात, लाड़ली बहना योजना के बाद अब चरण पादुका योजना में हर महीने 200 रूपये
CM charan paduka YOJNA in Madhyapradesh 200 rupee : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के कल्याण हेतु नई नई स्कीम ला रहे हैं, लाड़ली बहना योजना में जहां महिलाओं को 1000 रूपये हर महीने की 10 तारीख को खाते में ट्रांसफर किये जा रहे है उसी तरह एक और योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम चरण पादुका योजना की रखी है।
चरण पादुका योजना में हर महीने 200 रूपये
आपको बता दें की मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना (Charan paduka YOJNA 2023 full details in hindi) के अंतर्गत हर महीने 200 रूपये देकर महिलाओ और पुरुषों की छोटी मोटी जरूरतों को पूरी करना है । आपको बता दें की मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में महिलाओं को साड़ी और चप्पल के लिए डीबीटी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे । इसके अलावा पुरुषों को जूता और छाता प्रदान किये जायेंगे । यह योजना खासकर तेन्दु पत्ता तोड़ने वाले महिलाओ और पुरुषों के लिए तैयार किया गया है ।
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना की योग्यता
मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए
महिला या पुरुष को तेंदू पत्ता तोड़ने के काम से जुड़ा हुआ होना चाहिए
तथा और गरीबी रेखा की श्रेणी में आना चाहिए ।
मध्य प्रदेश चरण पादुका योजना (Charan paduka YOJNA 2023 me apply kaise kare) के अंतर्गत हर महीने ₹200 दिए जाएंगे, यह योजना मध्यप्रदेश के सभी जिलों में लागू की गई है ।
आवश्यक दस्तावेज
इस Charan paduka YOJNA 2023 योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास इस बात का प्रमाण होना चाहिए की वह तेंदू पत्ता संग्राहक है
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक पास बुक
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
आदिवासियों के लिए है यह योजना?
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना (Charan paduka YOJNA 2023 apply online) के अंतर्गत अधिकांश वो लोग सम्मिलित होंगे जो जंगली इलाकों में रहते है । उनकी जरूरतों जैसे बरसात के मौसम में जूता खरीदना, छाता खरीदना, महिलाओ को साड़ी खरीदना इन छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना की शुरुआत की गई है, अभी तक इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लांच नहीं किया गया है, जल्द ही इस योजना की वेबसाइट को भी लांच किया जाएगा, जहाँ पर योजना से जुडी जानकारी मिलती रहेगी ।
Leave a Reply