
Bollywood abhineta sani deol:सनी देओल की हाल में आई फिल्म ग़दर 2 बॉक्स ऑफिस में कई रिकॉर्ड बनाते जा रही है |इन सबके बीच बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने लोकसभा सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को 56 करोड़ लोन के लिए नोटिस दिया है |जिसका कारण सनी देओल की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं बैंक की ओर से दिए गए नोटिस में पिता धर्मेंद्र का नाम इस लोन के गारंटी में शामिल है |सनी देओल का आरोप है कि बैंक से एक बड़े राशि का लोन लिया था जिसे वह चुका नहीं पा रहे हैं|
बगला की हो सकती है नीलामी
सनी विला के नाम से मुंबई में एक बंगला है यह बंगला एक रिकॉर्डिंग और डबिंग स्टूडियो है |जिसमें एक ऑफिस भी है इस स्टूडियो में बॉलीवुड फिल्मों की डबिंग और स्क्रीनिंग की सुविधा भी दी जाती है| स्काइप 1 सालों से हो रहा है बैंक की तरफ से कहा गया है कि सनी विला की नीलामी 25 सितंबर को होने वाली है; जिसके लिए प्रॉपर्टी आरक्षित की गई जिसकी कीमत 51 करोड रुपए है|
लोन चुकता ना कर पाने के कारण हो सकती नीलामी
वही मीडिया के रिपोर्ट्स की माने तो सनी देओल का बैंक ऑफ बड़ौदा को 55.99 करोड रुपए के बैंक के लोन चुकाने थे जब उन्होंने लोन नहीं चुकता किया है तो बैंक ने नोटिस जारी किया है और इसी ऑप्शन का आयोजन 25 सितंबर को किया जाएगा |
Mp news:पन्ना टाइगर रिजर्व मे मगरमच्छ ने एक महिला को बनाया शिकार जानिए पूरा मामला
Leave a Reply