Mp mauganj news:मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के दरियादिली के चर्चे चारों तरफ है उन्होंने ऐसा कार्य किया है जिससे सभी लोग कलेक्टर की तारीफ कर रहे हैं |मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट से किया हुआ वादा निभा दिया है |11 सितंबर के दिन कलेक्टर हर्रई मुडहान स्थित दिव्यांग के घर पहुंचे |जिसे देखकर गांव वाले हैरान हो गए| 10 दिन पूर्व किए गए वादे के अनुसार कलेक्टर ने दिव्यांग को पढ़ने के लिए यूपीएससी की पुस्तक और लैपटॉप सौपा है|
होनहार छात्र है दिव्यांग
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को मीडिया के द्वारा 1 सितंबर को दिव्यांग के बारे में पता चला जिसमें कहा गया कि दिव्यांग बहुत ही होनहार छात्र है| उसके दोनों हाथ जन्म से नहीं है| वह अपने पैरों की उंगलियों से लिखकर कक्षा 12वीं में 82 फिटी अंक के साथ पास किया| वही कंप्यूटर के साथ-साथ बीए की पढ़ाई की है लेकिन शासन से उसे कोई योजना प्राप्त नहीं हो रही थी|
कलेक्टर पहुंचे दिव्यांग के घर
मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव दिव्यांग से फोन में बात करके उसके घर पहुंच गए |उन्होंने दिव्यांग के परिवार की गरीबी और लाचारी को देखा दिव्यांग ने कलेक्टर से बातचीत के दौरान कहा कि आपके जैसा मैं ऑफिसर बनना चाहता हूं.लेकिन उसके पास ना तो किताब है ना अन्य पढ़ाई के संसाधन ऐसे में कलेक्टर ने दिव्यांग को आश्वासन दिया और कहा कि जल्द पढ़ने की और रोजगार की व्यवस्था करेंगे|
10 दिनों में वादा पूरा किया
मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव अपने वादे के मुताबिक 10 दिन में ही दिव्यांग के घर पर लैपटॉप गाइड और किताब लेकर पहुंच गए.और उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ने के लिए जल्द से जल्द व्यवस्था बनाएंगे|
इंदौर की हरमीत कौर ने की मदद
अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इंदौर से हरमीत कौर का उन्हें फोन आया था कौर फोन पर बोली है कि उन्हें आपत्ति ना हो तो वह दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट को लैपटॉप देकर मदद करना चाहती हैं |जिस पर कलेक्टर ने लैपटॉप की सहमत प्रदान की है|
आजीविका मिशन से मिलेगी मदद
दिव्यांग के परिवार की स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में परिवार की स्थिति को ठीक करने के लिए आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं| और कहा गया है कि समूह बनाकर मदद करें जिससे छोटा भाई एवं परिवार के अन्य सदस्य अगरबत्ती उद्योग डाल सकें| कृष्ण कुमार केवट की इच्छा है कि वह डीएम बने कलेक्टर ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं समय-समय पर दिव्यांग की मदद करता रहूं |कलेक्टर के सहयोग पर दिव्यांग के परिवारजन एवं ग्राम वासियों ने धन्यवाद दिया है|
Rewa accident news:रीवा के दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
Leave a Reply