Rewa news breaking:गुरुवार रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन में शिवराज सिंह शामिल हुए जहां उन्होंने रीवा वासियों को संबोधित किया| इस मौके पर उन्होंने लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त जारी की है| मंच से बहनों के खाते में ₹1000 जारी किए हैं जिसका लाभ मध्य प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए हैं|
Ladli bahna yojna:लाडली बहना योजना की बढ़ सकती है राशि
शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन है |इससे पहले 27 अगस्त को आपका भाई आपको कुछ ना कुछ उपहार देने की सोच रहा है |इस दिन में टेलीविजन से जुडूंगा और आप मुझे जरूर सुनना उन्होंने कहा कि बहनों के लिए मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा |
उनके सम्मान के लिए कार्य करता रहूँगा | ऐसे में कयास लगाया जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना की राशि को बढ़ा सकते हैं| शिवराज सिंह ने कहा कि हम यहां तक रुकने वाले नहीं हैं जैसे ही पैसे का इंतजाम होगा |लाडली बहना योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 सौ फिर 1500 फिर उसके बाद ₹3000 महीने तक कर देंगे| मेरा लक्ष्य है की बहन की आमदनी ₹10000 महीने की हो जाये | उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद बहने चुनाव लड़ रही हैं | इससे पहले बेटियां पुलिस में नहीं होती थी मैंने फैसला किया कि 30 परसेंट भर्ती पुलिस में बेटियों की करूंगा बेटियों के हाथ में डंडे आएंगे तो गुंडों को ठीक कर देंगी |
रीवा में शिवराज सिंह ने किया रोड शो
शिवराज सिंह चौहान ने कॉलेज चौराहा से अस्पताल चौराहा तक रोड शो किया | यह रोड शो तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक रहा| रोड शो के दौरान शिवराज सिंह का फूलों से स्वागत किया गया |
MP NEWS : लोकायुक्त की टीम ने मारा छापा, करोड़पति निकला स्टोरकीपर
Leave a Reply