Seema Haider news: सीमा करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, सचिन बनेगा हीरो

msg 959214431 10897
msg 959214431 10897

 

Seema haider news today in hindi : सीमा हैदर करने जा रही है बॉलीवुड में डेब्यू, सचिन फिल्म में करेगा हीरो का रोल,  कानपुर के फिल्म निर्माता ने दिया है ऑफर

Seema haider news in Bollywood news : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के लिए बड़ी खबर सामने आई है,  बताया गया है कि सीमा हैदर को फिलहाल काम की जरूरत है, और सचिन भी  बेरोजगार हो गया है ,  ऐसे में कहा जा रहा है की काम मिलने पर बॉलीवुड फिल्मों में काम करने लगेगा , क्योंकि सचिन और सीमा दोनों की मार्केट में टीआरपी काफी ज्यादा है । इसी बीच एक कानपुर के फिल्म निर्माता ने ऑफर देकर  सबको चौका दिया है , जिसमें उसने पूरी डिटेल बताई है ।
Seema Haider news: Seema will debut in Bollywood, Sachin will become hero
Seema Haider news: Seema will debut in Bollywood, Sachin will become hero

 उदयपुर के दर्जी  पर बना रहे हैं फिल्म

 आपको बता दें कि देश में नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया था,  मुस्लिम समाज के लोगों ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान बताया था.  इसी बीच राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की जिहादियों ने हत्या कर दिया था,  जिसके बाद मामला पूरे देश में सुर्खियों में आ गया था ,  किसी घटना को लेकर मेरठ के निवासी बॉलीवुड फिल्म निर्माता  एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। जो इस साल के अंत तक रिलीज होगी  । फिल्म निर्माता ने कहा है कि सीमा और सचिन को काम की जरूरत पड़ने पर  वह फिल्मों में मौका जरूर देंगे । और दोनों को दो लाख की सहायता भी देंगे ।
sachin ko utha le gai police seema jayegi pakistan
sachin ko utha le gai police seema jayegi pakistan

सीमा और सचिन दोनों मुसीबत में

 आपको बता दें कि सचिन और सीमा इस वक़्त   दोनों मुसीबत में पड़ गए हैं, और कहां जा रहा है कि सचिन को फर्जी आधार कार्ड मामले में जेल हो सकती है. जबकि  सचिन के पिता नेत्रपाल भी पुलिस पूछताछ से काफी परेशान हो गए हैं.  और अपनी रोजी-रोटी नहीं कर पा रहे हैं. जिस वजह से घर में राशन और पैसा सब खत्म हो गया है।  दूसरी तरफ कोर्ट केस के चक्कर में काफी पैसा बर्बाद हो रहा है।

 सीमा को लेकर नहीं हुआ है कोई फैसला

 आपको बता दें कि सीमा हैदर को लेकर भारत की सुरक्षा एजेंसियां अभी तक कोई भी फैसला नहीं ले पाई  हैं ,  सीमा को भारत की नागरिकता दी जाएगी,  अथवा पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा, इसका फैसला गृह मंत्रालय करेगा । अगर भारत में सीमा  को नहीं रहने दिया
जायेगा उस स्थिति में वह भारत में काम भी नहीं कर पाएगी ,  क्योंकि भारत में रहने और काम करने के लिए वैध  डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*