Satna news:अस्पताल में दो आशा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले चप्पल लात घुसे वीडियो वायरल

photo1694513776
photo1694513776

 

Mp satna news:सतना जिला अस्पताल में दो आशा कार्यकर्ता के बीच मारपीट का मामला सामने आया है |जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है| इस घटना का वीडियो अस्पताल में खड़े हुए एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कमरे में पर कैद कर लिया |घटना सतना जिले की है जहां दो आशा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो आशा कार्यकर्ताओं के बीच में चप्पल लात घुसे जमकर चले |बाद में लोगों ने दोनों को शांत कराकर अलग ले गए हालांकि इस घटना की सूचना थाने तक नहीं पहुंची है|

Satna news: Video of fierce fight between two Asha workers in the hospital with slippers and kicks goes viral
कैसे हुआ झगड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आशा कार्यकर्ताएं अपने-अपने मरीज को लेकर अस्पताल लेकर आई थी. डॉक्टर को पहले दिखाने को लेकर विवाद हो गया विवाद ऐसा बढ़ गया कि दोनों के बीच में हाथापाई हो गई |इस लड़ाई के दौरान जमकर चप्पल, लात,घुसे चले.इस दौरान वहीं पर खड़े व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कमरे पर वीडियो बना लिया| जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है |आसपास के लोगों ने आशा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट में बीच बचाव किया और मामले को शांत काराया |

 

जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की खुली पोल

दो आशा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है इसके बाद जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई है| अस्पताल परिसर में अपने मरीज को दिखाने के लिए दो आशा कार्यकर्ता आपस में लात घुसे और चप्पल से एक दूसरे की पिटाई करती हुई नजर आ रही है जिसका वीडियो भी सामने आया है|

Satna news:मैहर में 1 लाख 92 हजार के नकली नोट जप्त तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*