Mp satna news:मध्य प्रदेश के सतना जिले में रामपुर बघेलान क्षेत्र अंतर्गत टिकुरिया गांव में गंदगी दूषित जल एवं वर्षा जनित बीमारी जानलेवा साबित हो गई है| टिकुरिया गांव में उल्टी दस्त के बढ़ते प्रकोप के कारण चार दिन में चार लोगों की मौत हो गई है| जिससे गांव में हड़कंप मच गया है| इसके बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आ गया है| गांव में हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है| और यतियातन तौर पर हैंडपंप का पानी इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी गई है|
जानकारी के मुताबिक रामपुर बघेलान जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम टिकुरिया में डायरिया की बढ़ती आशंका के बीच 6 से 10 सितंबर के बीच बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है मृतकों में राज कोल पिता रामकरण उम्र 10 वर्ष राजा कोल पिता शम्मी कोल केमला कोल उम्र 90 वर्ष शामिल है |
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल चेकअप शुरू किया
मिली जानकारी के मुताबिक राजा कोल 6 सितंबर को उल्टी दस्त के कारण जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था| जहां उसे अगले दिन छुट्टी दे दी गई| वह गांव पहुंचा उसी दिन उसकी मौत हो गई |राजा अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया और अन्य जनों की मौत गांव में हुई | हालांकि स्वास्थ्य विभाग भी इन मौत को स्वाभाविक बता रहा है |टिकुरिया गांव में हो रही मौत की खबर से हड़कम्प मचाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम टिकुरिया पहुंची और लोगों का मेडिकल चेकअप कर रही है|
रविवार के दिन सीएमएचओ डॉक्टर लोक तिवारी बीएमओ डॉक्टर आरके सतनामी सहित कई स्टाफ टिकुरिया गांव पहुंचे टीम ने यहां सर्वे शुरू कर 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है |जिला अस्पताल ले गए लोगों को जांच चल रही है|
टिकुरिया गांव में लोगों के उल्टी दस्त से पीड़ित होने और चार दिन में कर मौत होने के बाद भी गांव में तैनात आशा कार्यकर्ता पूरी स्थिति से बेखबर है |उन्होंने ना तो किसी की सुध ली है और ना ही अधिकारियों को अवगत कराया है इस लापरवाही के कारण उनको नोटिस देकर जवाब भी तलब किया गया है|
हैंड पंप के पानी पर लगी रोक
भले ही स्वास्थ्य अमला टिकुरिया गांव में हुई मौत को स्वाभाविक बता रहा है लेकिन डायरिया की आशंका से जिम्मेदार भी चिंतित है यदि एतियातन तौर पर ग्रामीणों को हैंडपंप का पानी इस्तेमाल करने के लिए रोक लगा दिया गया है जल के शुद्धिकरण के लिए भी कहा गया है फिलहाल ग्रामीणों को जरूरत पूरी करने के लिए टैंकर का पानी भेजा जाएगा
Rewa News : राज होटल में ठहरे मेहमान ने लगाई फांसी, मामला संदिग्ध
Leave a Reply