Satna news:प्रेम प्रसंग का मामला सिटी कोतवाली थाने के सामने युवक की हुई पिटाई

photo1694441665
photo1694441665

 

Mp satna news:सतना के सिटी कोतवाली के सामने बीच सड़क पर सोमवार को एक युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की है| युवती बचाव में चिल्लाती रही लेकिन युवक पर आरोपी चप्पल और घूस बरसाते रहे यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है|

 

जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने एक युवक को सड़क पर गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी |पिटाई करने वालों में से एक महिला भी शामिल थी| उसने बीच सड़क पर युवक के बाल पड़कर उसे खींच झुकाया और फिर थप्पड़ और मुक्का और जूता चप्पल से पिटाई शुरू कर दी| इस दौरान युवती बार-बार वीर बीच बचाव करने के लिए चिल्लाती रही और पीट रहे युवक को अपनी तरफ खींचती रही|

घर से भागी थी लड़की

मझगवंा निवासी शिव मूरत नाम के युवक का 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रेम प्रसंग था| बुधवार को लड़की घर से स्कूल के लिए निकली इसके बाद वह लापता हो गई| परिजनो द्वारा उसकी तलाश की गई |इसके बारे में लड़की के बॉयफ्रेंड शिव मूरत से सवाल जवाब किए गए लेकिन उसने जानकारी न होने की बात कही बाद में शिव मूरत भी गायब हो गया| सोमवार को लड़की के परिजन उसकी तलाश करते हुए सतना आ पहुंचे उन्हें सिविल लाइन के पास शिव मूरत और लड़की नजर आ गए.परिजन उन्हें पकड़ने के लिए पीछे लग गए तो प्रेमी जोड़ा उनसे बचने के लिए भागने लगा. इसके बाद परिजनों ने पीछा करते हुए युवक को पकड़ लिया इसके बाद युवक की परिजनों ने धुनाई शुरू कर दी. लड़की लगातार बीच बचाव करती रही लेकिन वह नाकाम नाकामयाब रही|

सड़क पर लगी लोगों की भीड़

कोतवाली थाने के सामने बीच रोड में लड़की के परिजन ने युवक को पीटना शुरू कर दिया |थप्पड़ मुक्के चप्पल व जूते से पिटाई की |जिसको देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए| लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया सभी लोग तमाशबीन बनकर यह नजारा देखते रहे |

 

Satna news:टिकुरिया गांव मे उल्टी दस्त से चार दिन में चार मौत, हैंड पंप के पानी पीने पर लगी रोक

 

Satna news:दूसरों की जमीन पर फ्रॉड करने वाला सरपंच गिरफ्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*