
Seema sachin news:ग्रेटर नोएडा के सचिन के साथ भारत मे आई सीमा हैदर की मुस्किले कम नहीं हो रही है |सीमा हैदर ने सचिन के साथ जिंदगी बिताने का सपना देखा था लेकिन लेकिन ऐसा लग रहा है की यह सपना पूरा नहीं हो पायेगा |सीमा जेल जाएगी या उन्हें पाकिस्तान भेजा जा सकता है |ऐसे कयास लगाए जा रहे है |
SEEMA SACHIN UPDATE:खामोश है सीमा हैदर
SEEMA HAIDER SACHIN :सीमा हैदर पाकिस्तान मूल की नागरिक है जो इन दिनों सुर्खियों मे बनी हुई है जब वह पाकिस्तान से कथित प्रेमी से मिलने के लिए भारत के नोएडा तक आ गई| सचिन और सीमा की प्रेम कहानी की शुरुआत मोबाइल ऑनलाइन गेम पपजी से शुरुआत हुई थी |
जिसके बाद एक दूसरे ने मिलने के लिए सम्पर्क किया
SEEMA SACIN :सीमा हैदर अपने 4 बच्चे के साथ भारत आने का प्लान किया सबसे पहले कराची से दुबई आई फिर दुबई से फ्लाइट के माध्यम से वह नेपाल पहुंच गई जहाँ पर सचिन उसका इंतजार कर रहा था |नेपाल पहुंचने के बाद वह चार बच्चों और सचिन के साथ नेपाल के रास्ते दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा तक आ पहुंची |पपजी गेम से प्यार की शुरुआत करने वाली सीमा इन दिनों खामोश है उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली है |शायद उन्हें यह अहसास हो गया कि वह सचिन के उसका रहना मुश्किल है |इसलिए वह खामोश है |
सीमा हैदर सोशल मीडिया मे नहीं है एक्टिव
सोशल मीडिया से हुई सीमा और सचिन कि प्रेम की शुरुआत हुई थी |अब सोशल मीडिया भी शांत पड़ा हुआ है. कई दिनों से कोई भी वीडियो नहीं अपलोड किया है |
पाकिस्तान जाने पर उसे लग रहा है डर
सीमा हैदर को पाकिस्तान जाने का डर सता रहा है |वह मीडिया से बातचीत मे पहले ही कह चुकी है कि वह भारत कि जेल मे रहना पसंद करेंगी |लेकिन पाकिस्तान नहीं जाउंगी सीमा ने यह भी कहा कि मै अगर पाकिस्तान जाउंगी तो मुझे मार दिया जायेगा |
फिलहाल सीमा कि जाँच चल रही है |
Manipur News pm modi rection :मणिपुर में दो लड़कियों के साथ खुलेआम ज़्यादती, मोदी ने ये कहा
Rewa News : रीवा में जिगरी दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, अस्पताल में शव छोड़कर फरार
Leave a Reply