Mp rewa news:मध्यप्रदेश में 50 फ़ीसदी कमीशन मांगने का एक लेटर सामने आया है| रीवा के पेटी कांट्रेक्टर संगठन द्वारा प्रदेश के हाई कोर्ट को एक पत्र लिखा गया है |पत्र आने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है|
कमलनाथ ने किया ट्वीट
कमलनाथ ने इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि शिवराज सरकार के 50% कमीशन राज के भ्रष्टाचार का घड़ा फूट चुका है |रीवा के गौशाला पेटी कांट्रेक्टर ने मध्य प्रदेश न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शासकीय कार्यों में 50 परसेंट खाने का आरोप लगाया है| ठेकेदार ने सार्वजनिक बयान जारी किया है और यह भी बताया है कि उसके जैसे कई अन्य ठेकेदार भी 50 परसेंट कमीशन राज से पीड़ित हैं|
भारत की न्यायपालिका में इस तरह के मामलों में सोता है संज्ञान लेने की गरिमा पूर्ण परंपरा रही है मैं माननीय न्यायालय से आग्रह करता हूं कि ठेकेदार पत्र का संज्ञान लिया जाए और उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाए और मध्य प्रदेश को चाट रहे भ्रष्टाचार के दिमाग से बचाएं यह सर्वविदित है कि जब ग्वालियर के ठेकेदार ने इसी तरह का आरोप लगाया था तो बिना जांच पड़ताल के ही सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों ने मामले को दबाने की कोशिश की फरियाद करने वालों पर फसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी|
क्या कहा कॉन्टैक्टर ने
इस पूरे मामले में कांटेक्टर का बयान भी आया है कांट्रेक्टर पीयूष ने बताया कि पेशा से वह सिविल इंजीनियर हैं उन्होंने कहा कि रीवा समेत अन्य जिलों में गौशाला का निर्माण मनरेगा योजना के तहत करवाना था इन अधिकारियों ने दौर और छतरपुर के प्राइवेट इंजीनियरों से सांठगांठ करके कई लोगों को फसाया
Leave a Reply