Rewa news:टीचर ने छात्र को मारा थप्पड़ दिमाग में आई गहरी चोट म्यूजिक शिक्षक के खिलाफ FIR

photo1694615683
photo1694615683

 

Mp rewa news:मध्य प्रदेश के रीवा जिले की अमाहिया पुलिस ने एक म्यूजिक टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है| पुलिस की माने तो 28 अगस्त को 12 वर्षीय मासूम छात्र जनार्दन कॉलोनी में स्थित भास्कर विद्यालय म्यूजिक क्लास लेने गया था| इसके बाद शिक्षक कक्षा में प्रवेश किया |सभी छात्र खड़े हो गए लेकिन मासूम छात्र खड़ा होना भूल गया जिससे टीचर काफी गुस्से में आ गए|

इसके बाद शिक्षक ने रुद्राक्ष पहने वाले दाहिने हाथ में कनपटी में छात्र को एक थप्पड़ जड़ दिया| जिससे बच्चों के सिर व दिमाग के अंदरूनी भाग में गहरी चोट आ गई| गलती का एहसास होने पर शिक्षक ने बच्चों को घर भेज दिया |थप्पड़ की चोट की वजह से बच्चे की आंख लाल हो गई |और साथ में ही मुंह और सिर्फ में सूजन आ गया |मां ने चोट लगने का कारण पूछा तो बच्चा रोने लगा |इसके बाद टीचर से मां से बात किया जिसे टीचर ने हल्का सा हाथ उठाने की बात बताई|

परिजनों ने लगाया शिक्षक पर आरोप

परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मां लगातार दवा दे रही थी |लेकिन दर्द से आराम नहीं मिला 4 सितंबर को तेज बुखार आ गया |इसके बाद पहले छोटे डॉक्टर को दिखाया| आराम नहीं मिलने पर बच्चों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया| जांच के दौरान पता चला की अंदरूनी भाग में दिमाग पर चोट आई है| रुद्राक्ष के गहरे जख्म देखकर डॉक्टर ने 6 सितंबर को जबलपुर रेफर कर दिया वहां भी बच्चे की हालत नहीं सुधरी|

thana amahiya
thana amahiya

मासूम बच्चे को नागपुर में किया गया रेफर

जबलपुर अस्पताल में दिखाने के बाद बच्चों के परिजन ने बेहतर उपचार के लिए नागपुर लेकर गए| जहां निजी अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराया गया है 11 सितंबर के दिन स्पेशल चिकित्सक ने बच्चों का ऑपरेशन किया है |जिसमें पता चला कि बच्चों के दिमाग में अंदरूनी चोट है वह बाहर नहीं दिख रहा है| लेकिन अंदर से जख्म गहरे हैं| इस पूरे मामले में पुलिस ने बाल कल्याण समिति को पत्र लिखा है |जिसमें शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके|

टीचर के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि 12 वर्षीय बच्चे के साथ गले कान व सिर में मारपीट की गई| शरीर के कई अंगों में गहरी चोट है ऐसे में अमहिया पुलिस ने 11 सितंबर को आईपीसी की धारा 308 के सहित अन्य धाराओं का प्रकरण दर्ज कर लिया है |बच्चों का मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है| घटना के बाद से ही आरोपी टीचर फरार है जिसको पुलिस गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है|

Rewa News : राज होटल में ठहरे  मेहमान ने लगाई फांसी, मामला संदिग्ध

Rewa news:जन आशीर्वाद यात्रा में रीवा पहुंचे रवि किशन कांग्रेस पर बोला हमला

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*