Mp rewa news:रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया |यहां आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण के निर्देश दिए गए| जनसुनवाई में अपर कलेक्टर विकास और सीईओ 105 आवेदन पत्रों की सुनवाई की इस दौरान एडीएम शैलेंद्र सिंह सहायक कलेक्टर सोनाली देव और संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा ने आवेदकों की समस्या सुनी|
जनसुनवाई के दौरान मकरवट निवासी वंशपति तिवारी ने अपने बेटे रामानुज द्वारा मारपीट करने भोजन न देने और पैतृक आवास को छतिग्रस्त करने की शिकायत की सीईओ द्वारा एसडीएम बुजुर्ग भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए |रामकली यादव निवासी बम्हनी अजमेर में जमीन से कब्जा हटाने के लिए आवेदन किया तहसीलदार सिमरिया को प्रकरण में कार्रवाई के निर्देश दिए|
आम रास्ता बहाल करने की शिकायत
जयकरण सिंह निवासी इटवा ने आम रास्ता पुनः बहाल करने के लिए आवेदन दिया जवा तहसीलदार को मौके में जाकर कार्रवाई कर जनता के लिए आम रास्ता बहाल करने के निर्देश दिए गए|
मीटर न लगने की शिकायत
जनसुनवाई में शैलेंद्र सिंह निवासी रीवा में बिजली कनेक्शन देने के बाद भी मीटर ना लगने की शिकायत की अपर कलेक्टर ने यांत्रिक ऊर्जा को आवेदक के घर पर तत्काल मीटर लगाने के निर्देश दिए रामलाल श्रीवास्तव निवासी रीवा ने बिजली बिल में सुधार के लिए आवेदन किया |जिसे अपर कलेक्टर ने यंत्री उर्जा को आवेदन में कार्रवाई के निर्देश दिए|
उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की माँग
ममता बंसल निवासी रीवा उज्जला योजना में केवाईसी होने के बाद भी गैस का कनेक्शन ना देने की शिकायत की |अपर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को आवेदक को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए |जनसुनवाई में उपचार, पेंशन आदि जैसे प्रकरण शामिल रहे|
Rewa news:टीचर ने छात्र को मारा थप्पड़ दिमाग में आई गहरी चोट म्यूजिक शिक्षक के खिलाफ FIR
Leave a Reply