Rewa news:शहीद जवान के पत्नी बेटी ने मांगी राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु ,जानिए क्या है मामला

msg 869512431 12121
msg 869512431 12121

 

Mp rewa news:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 17 साल पहले रीवा का शहीद जवान की पत्नी और बेटी ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है| मिली जानकारी के मुताबिक है शहीद परिवार की तरफ से प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सांसद विधायक कमिश्नर कलेक्टर से कई बार शिकायत हो चुकी है|

शिकायत करने के बावजूद शहीद परिवार को न्याय नहीं मिला शहीद के परिजनों ने पत्र में जबलपुर हाईकोर्ट का आदेश का हवाला दिया है |लेकिन नतीजा नहीं निकला. सम्मान राशि और अनुकंपा नियुक्त न मिलने कारण सहित का इकलौता बेटा 2 वर्ष पहले सुसाइड कर चुका है| 21 अगस्त के दिन संभागयुक्त को एक बार फिर शाहिद के परिजनों ने ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की आवाज उठाई है |

mp rewa news
mp rewa news

क्या कहा शहीद की पत्नी ने

.शहीद की पत्नी सरोज शुक्ला का कहना है कि हम रीवा जिले के सिरमौर तहसील अंतर्गत क्वटी के रहने वाले हैं |9 फरवरी 2006 को हमारे पति उमेश शुक्ला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली से संघर्ष करते हुए हमले में शहीद हुए थे उनका सैनिक क्रमांक 94 2298 769 है |पति के वीरगति प्राप्त होने के बाद परिवार आर्थिक संकटों से जूझ रहा है|

बेटे ने लगा ली थी फांसी

16 अप्रैल 2023 को शहीद का बेटा अभिषेक शुक्ला ने गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| वह कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते काटते थक गया था |शहीद होने के बाद केंद्र सरकार ने शहीद का ही स्मारक गांव में गेट सड़क और चौराहे बनवाने की बात कही थी| पर कुछ नहीं हुआ अब शाहिद का परिवार न्याय की मांग करते हुए राष्ट्रपति को इच्छा मृत्यु के लिए अनुमति मांगी है |

Mp news:रिश्तेदार महिला को भोपाल घुमाने के बहाने युवक ने किया दुष्कर्म मामला दर्ज

Rewa news:विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रीवा एसपी ने किया यूपी बॉर्डर का निरीक्षण दिया निर्देश

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*