Rewa news:फैमिली सुसाइड केस में भोपाल कनेक्शन दो बेटों को जहर देकर दंपति ने की थी खुदकुशी

msg 869512431 11791 1
msg 869512431 11791 1

 

Mp rewa news:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो बेटे को जहर देकर मारने के बाद दंपति सुसाइड मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है |सुसाइड करने वाले इंश्योरेंस एजेंट भूपेंद्र विश्वकर्मा के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते से भोपाल में येस बैंक के खाते में 95700 ट्रांसफर हुए थे| इसी बेस पर पुलिस ने गिरफ्तारी की खाताधारक और यस बैंक कर्मचारी समेत पांच लोगों को ₹180000 का कमीशन मिला था |पुलिस इन आरोपियों को तलाश कर रही है |जिन्हें कमीशन मिला था|

Rewa news: Bhopal connection in the family suicide case, the couple committed suicide by poisoning two sons

38 दिन में आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस सुसाइड मामले में पुलिस ने 38 दिन के बाद भोपाल में रहने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है |इसमें कारोबारी और बैंक कर्मी भी शामिल है 30 दिन पहले इस केस में राजस्थान के टोंक से खलील को पकड़ा गया था|

रीवा के रहने वाले हैं भूपेंद्र

भूपेंद्र और पत्नी और उनके दो बेटे भोपाल के रातीबड़ में रहते थे |उनके माता-पिता रीवा के हैं और पेशे से किसान हैं|

पकड़े गए आरोपी

सारिक बैग 25 पुत्र मुस्ताक अरवलिया मोहम्मद उबेज खान उम्र 27 वर्ष अरशद बाग उम्र 29 वर्ष शाहजहां उर्फ साजिद खान उम्र 30 वर्ष फरहान रहमान उम्र 30 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है|

ऑनलाइन जॉब से कर्ज में डूबा था परिवार

नीलबड़ की शिव विहार कॉलोनी निवासी 38 वर्ष के भूपेंद्र विश्वकर्मा ने 12 13 जुलाई की रात अपने दो बच्चे को कोल्ड ड्रिंक में जहर देने के बाद पत्नी रितु के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी| भूपेंद्र टाटा एआईजी कंपनी में काम करते थे पुलिस द्वारा मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया उन्होंने ऑनलाइन लोन भी लिया था |लोन एक कंपनी के एजेंट 17 लख रुपए की रिकवरी के लिए उन्हें प्रताड़ित करने लगे थे जिसके बाद उनको ब्लैक मेलिंग की गई इसे पूरा परिवार खत्म हो गया |

Rewa news:रीवा के भाजपा नेता ने कांग्रेस पर फोड़ा लेटर बम बीजेपी के 50 परसेंट कमीशन के आरोप पर दिया जवाब

Rewa news:रीवा पुलिस का रेस्टोरेंट में छापा हुक्का जप्त संचालक को किया गया गिरफ्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*