Rewa lokayukt action:रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई पांच हजार की रिश्वत लेते हुए आरक्षक गिरफ्तार

photo1692885629
photo1692885629

 

Rewa lokayukt action :रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के आरक्षक को रंगे हाथों ₹5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है|

लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार शहडोल के व्योंहारी मे लोकायुक्त की टीम ने आबकारी विभाग के आरक्षक अरविंद मिश्रा को 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है|

क्या कहा लोकायुक्त ने

लोकायुक्त किस कार्यवाही की जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश जयसवाल ग्राम सरसी व्यवहारी जिला शहडोल ने रीवा जाकर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई |पीड़ित ने शहडोल के व्यवहारी आबकारी विभाग के आरक्षक अरविंद मिश्रा ने आबकारी अधिनियम में झूठा आरोप लगाकर फसाने की कोशिश की जा रही है |झूठा मामला दर्ज न करने पर पीड़ित से ₹10000 की मांग की जा रही है |जिसमें से पीड़ित ने पहले ही ₹4000 की रैक आबकारी विभाग के आरक्षक को दिया था |जबकि पीड़ित को ₹5000 और देने के लिए दबाव डाला जा रहा था|

 

mp rewa news
mp rewa news

लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

पीड़ित राजेश जायसवाल की शिकायत के लोकायुक्त ने 12 सदस्य टीम गठित की इसके बाद लोकायुक्त टीम ने शहडोल के आबकारी विभाग के सरकारी भवन में आबकारी विभाग के आरक्षक को 5000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है और मामलों की जांच चल रही है|

रीवा लोकायुक्त कर रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही

रीवा लोकायुक्त की टीम ने पीड़ितों द्वारा शिकायत मिलने के बाद रिश्वतखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है |बीते कुछ दिन पहले लोकायुक्त ने कई मामलों में रिश्वत लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है|

Rewa news:विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रीवा एसपी ने किया यूपी बॉर्डर का निरीक्षण दिया निर्देश

 

Rewa news :चंद्रयान-3 की सफलता पर रीवा के वैज्ञानिक के चर्चे, जिम्मेदारी को किया पूरा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*