Rewa Breaking :मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Pradeep Patel) के पिताश्री का निधन

png 20230516 154455 0000
png 20230516 154455 0000

 

MP REWA NEWS : रीवा मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (BJP MLA PRADEEP PATEL ) के पिताश्री छोटेलाल पटेल का मंगलवार दोपहर 2 बजे भोपाल के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दुःखद निधन हो गया.
वे 89 वर्ष के थे एवं लम्बे अरसे से बीमार चल रहे थे.स्व. छोटेलाल पटेल कृषि विभाग में विषय वस्तु विशेषज्ञ के पद से 1996 में उमरिया से सेवानिवृत्त हुए थे,उन्होंने उमरिया के अलावा सतना जिले रउरा फार्म,अमरपाटन एवं मझगवां में भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी थीं .
श्री पटेल के निधन की खबर लगते ही सतना और रीवा में उनके शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई.उनके निधन पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की है .

अंतिम संस्कार कल देवास में

विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि कल सुबह 9 बजे उनके गृह ग्राम देवास में पिताजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों उनके पिता का स्वास्थ्य जानने विधायक के निज निवास में भेंट किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*