Mp weather news:मध्य प्रदेश में 27 अगस्त तक बारिश का दौरा जारी रहेगा| मध्य प्रदेश के अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना है| वहीं शिवपुरी में नदी उफान पर है |जिससे घरों को खाली कराए जा रहे हैं| बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 8 मीटर ऊपर बह रही है|
मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में रीवा,सीधी,सिंगरौली, सतना,अनूपपुर,शहडोल, उमरिया, डिंडोरी,पन्ना और छतरपुर में मध्यम बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है| भोपाल नर्मदा पुरम, दतिया, भिंड,कटनी,जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,सिवनी,मंडला, बालाघाट,दमोह, सागर टीकमगढ़ और निवाड़ी मैं हल्की बारिश हो सकती है| सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के अनुसार रीवा शहडोल व सागर में बुधवार को बारिश का दौर जारी रहेगा|
मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा अगले 24 घंटे में
सिंगरौली रीवा सीधी सतना अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी पन्ना और छतरपुर में तेज बारिश होने की संभावना है|
भोपाल, रायसेन,नर्मदा पुरम,दतिया, भिंड,कटनी जबलपुर,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,सिवनी,मंडला बालाघाट, दमोह,सागर,टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश हो सकती है|
एमपी मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वर्तमान में पश्चिमी मध्य प्रदेश में चक्रवात सक्रिय हो चुका है| जिसके कारण 27 अगस्त तक मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है |वर्तमान समय में मानसून द्रोणिका जैसलमेर कोटा से मध्य प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर रायपुर गोपालपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है |
Leave a Reply