MP Singrauli news:ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी जानिए क्या है मामला

photo1692610748
photo1692610748

 

Mp singrauli news:मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कनई गांव में ब्लैक मेलिंग से परेशान होकर एक युवक ने खुशी कर ली है |युवक द्वारा सुसाइड से पहले परिवार जनों को पूरी आपबीती बताई है|

शादीशुदा महिला कर रही थी ब्लैकमेल

परिवार जनों का कहना है कि महिला ने युवक को घर बुलाकर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी थी |महिला द्वारा किसी लड़के से एक वीडियो भी बनाया था| वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया युवक ने मौत से पहले घटना की शिकायत लेकर परिजन ने थाने में गुहार लगाई थी |लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया| इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर के आत्महत्या कर लिया इसके बाद पुलिस मौके स्थल पर पहुंची| और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया|

परिजन ने महिला पर लगाया आरोप

मृतक के परिजन ने इस पूरे घटना में वायरल वीडियो में चप्पल मारकर गंदी गंदी गाली देने वाली महिला पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं| परिजनो ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला गांव में शराब बनाकर बेचती है लोग शराब पीने के लिए वहां पर जाते हैं |नीलेश 15 अगस्त को शराब पीने के लिए गया था शराब पिलाने के बाद महिला ने उसे गालियां दी| और चप्पल से मारा उसके दो दिन बाद वीडियो को फेसबुक पर डाल दिया जिसे देखने के बाद युवक ने पहले बाजार में जाकर जहर लाकर खाने का प्रयास किया| परिजनों के समझाने के बाद युवक ने शनिवार की दोपहर को अपने घर में दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली|

महिला करती थी ब्लैक मेलिंग

मृतक के परिजन ने बताया कि महिला अन्य लोगों को भी अपना शिकार बना चुकी है| लोगों से रुपए स्कूटी सामान मांग चुकी है| डिमांड ना पूरे होने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देती है नीलेश से भी महिला ने यही किया महिला निलेश स्कूटी मांगी थी लेकिन वह नहीं दे पाया |और महिला ने उसके साथ मारपीट करते हुए वीडियो बनाया जिसे वायरल कर दिया|

क्या कहा पुलिस ने

इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मृतक के पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है| परिजनों के बयान के आधार पर इस मामले में हर एंगल से कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी |

Singrauli news:दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की झरने में गिरने से मौत मचा हड़कंप

Rewa news:रीवा के भाजपा नेता ने कांग्रेस पर फोड़ा लेटर बम बीजेपी के 50 परसेंट कमीशन के आरोप पर दिया जवाब

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*