MP Sidhi News : करंट लगाकर गौमाता की हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश

msg 959214431 12216
msg 959214431 12216

 

मामा शिवराज सिंह के प्रदेश में भी बढ़ रही गौ
हत्या की वारदात मध्य प्रदेश शासन पर उठ रहे सवाल क्या बढ़ती गौ हत्या को रोक पाएगी शिवराज सरकार?

 

MP SIDHI NEWS : विधानसभा सिहावल के ग्राम पंचायत बाकी जो की सिहावल से सटा हुआ गांव है जहां मुसलमान की संख्या लगभग 50% है ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जाता है कि आए दिन पशु तस्करी से लेकर हत्याएं होती रहती है लेकिन कोई ठोस सबूत ना होने के कारण कुछ कार्यवाही नहीं हो पाती लेकिन इस बार गौ हत्या करंट लगाकर गाय की गई आरोपी गाय को करंट से बाहर फेंक ही रहा था कि पास के घर वालों ने आरोपियों को रंगे हाथ धर लिया यह सारी वारदात रात में लगभग 4:00 बजे के आसपास की है सवाल यह उठ रहा है कि आरोपी को कैसे पता चला कि करंट के चपेट में आकर गाय मर गई है रात को 4:00 बजे आरोपी 1 किलोमीटर दूर से आकर क्यों हटा रहा था घटना को गंभीरता से लेते हुए कई ग्रामीण मिलकर थाने पर एफ आई आर करने गए पुलिस मौका कर डॉक्टर्स को बुलाया लेकिन तब तक गाय के लाश से दुर्गंध आना चालू हो चुका था तो डॉक्टरों ने दूर से ही फोटो खींचकर अपने प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए चले गए अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या ही आएगी आप समझ सकते हैं

 

SIDHI NEWS MADHYAPRADESH : बता दे कि ग्राउंड जीरो में पहुंची मीडिया की टीम को ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत बाकी में छोटे बक्स पिता सकुर बख्श निवासी ग्राम बाकी ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई महीनो से बड़ी में करंट लगाता है
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस करंट के चपेट में पास के ही दो-तीन लोग आ चुके हैं शुक्र रहा की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी।
प्रशासन के लचीले रवैया से लग रहा है कि प्रशासन भी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।
क्या मवेशियों को रोकने का कोई और उपाय नहीं बचा की अब खेतों में करंट लगाकर गायों की हत्या की जा रही है।

 

 

वही ताजा मामला हाल ही में 20 अगस्त को एक गाय उस करंट की चपेट में आई और खत्म हो गई आरोपी को इस बात का पता चलते ही गाय को घटनास्थल से हटा दिया गया हटाते वक्त गांव के ही एक व्यक्ति ने देखा है विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि मैं अपने खेत से हटा रहा हूं अभी कई जानवर आकार और फसल को बर्बाद करेंगे लेकिन वही जब मामले की शिकायत सिहावल चौकी में की गई ग्रामीणों का आरोप है कि पता चलते ही आरोपी व उसके लोग षडयंत्र पूर्वक अधिकारियों साठ गांठ कर लिया है क्योंकि जब पशु विभाग के डॉक्टर्स मौके पर आए तो 20 मीटर दूर से ही गाय का फोटो खींच ली और बिना पोस्टमार्टम किया ही उन्होंने कहा कि गाय को किसी ने मारा है जिसके वजह से इसकी मृत्यु हुई है जबकि प्रोटोकॉल यह कहता है कोई भी इस तरह की अपनी घटना होती है तो चाहे इंसान हो या जानवर उसका पोस्टमार्टम कराया जाता है ताकि यह पता चले कि इस जीव की मृत्यु किस वजह से हुई लेकिन आरोपियों की मिली भगत की वजह से डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम ही नहीं कराया गया और मामले में लीपा पोती की जा रही है।

 

मामले को लेकर मीडिया की टीम ने डॉक्टर साहिबा से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया लेकिन मीडिया की टीम ने यही नहीं रुकी पशु विभाग जिले के उपसंचालक के पास भी जाकर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने इस मामले में जवाब देने से सीधे मना कर दिए वही सिहावल पुलिस का यह कहना है कि शिकायत पर सिहावल पुलिस मौके पर जाकर जांच कर चुकी है आगे मामले की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जावेगी फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता की उक्त घटना शिकार हुई गाय की मौत किस वजह से हुई है।

 

 

अगर वही ग्राम पंचायत बाकी की बात करें तो ग्राम पंचायत बाकी एक मुस्लिम बहुल ग्राम पंचायत है इस ग्राम पंचायत में पहले भी कई गोवंश बेजुबानू की हत्या हो चुकी है यह देखने वाली बात होती है क्या प्रशासन उक्त मामले में सक्रियता के साथ निष्पक्ष जांच कर कर पता है या ऐसे ही बेजुबानों की हत्याएं होती रहेगी।
फिलहाल ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आप की पुष्टि होना बाकी है इसलिए न्यूज़ दिया इस बात की पुष्टि नहीं करता की इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है जांच होते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।

Rewa lokayukt action:रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई पांच हजार की रिश्वत लेते हुए आरक्षक गिरफ्तार

Rewa news :चंद्रयान-3 की सफलता पर रीवा के वैज्ञानिक के चर्चे, जिम्मेदारी को किया पूरा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*